महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया है. सत्तारूढ़ शिवसेना के ही एक कर्मठ सिपाही एकनाथ शिंदे ने कथित रूप से पार्टी से बगावत कर दी है और वे कुछ विधायकों के साथ गायब हो गए हैं. उनके साथ इतने विधायक बताए जा रहे हैं कि इनसे महाराष्ट्र की सरकार गिर सकती है. ऐसे में पल-पल की जानकारी के लिए यहां बने रहें.
मुंबई: शिवसेना के वफादार सैनिक माने जाने वाले एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला दिया है. कथित रूप से वे 5 मंत्रियों और 25 विधायकों के साथ गायब बताए जा रहे हैं. उनके हर अगले कदम पर महाराष्ट्र सरकार की सांस अटकी हुई है. शिवसेना, कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस की धुकधुकी बढी हुई है. ऐसे में हर किसी की नजरें एकनाथ शिंदे पर टिकी हुई हैं. पूरे घटनाक्रम पर मुख्य विपक्षी दल बीजेपी की पैनी नजर है. हालांकि महाराष्ट्र बीजेपी अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि सरकार बनाने के लिए एकनाथ शिंदे की तरफ से हमारे पास कोई प्रस्ताव नहीं आया है, न ही हमारे तरफ से उनके पास ऐसा कोई प्रस्ताव गया है. बताया जा रहा है कि शिंदे और अन्य विधायक सूरत के एक 5 स्टार होटल में ठहरे हुए हैं.