ब्रेकिंग न्यूज़

CM केजरीवाल का ऐलान- दिल्ली के इन 5 मार्केट्स को बनाएंगे वर्ल्ड स्टैंडर्ड

Delhi News: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार ने पुनर्विकास के लिए दिल्ली के 5 बाजार चुने हैं, जिनमें कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कीर्ति नगर शामिल हैं.

दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार ने राष्ट्रीय राजधानी के बाजारों को विकसित और सुन्दर बनाने के लिए बड़ा ऐलान लिया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर इसके बारे में जानकारी दी है. उन्होंने कहा है कि दिल्ली सरकार ने पुनर्विकास के लिए दिल्ली के 5 बाजार चुने हैं, जिनमें कमला नगर, खारी बावली, लाजपत नगर, सरोजिनी नगर और कीर्ति नगर शामिल हैं. 

बता दें पिछले महीने दिल्ली सरकार की एक समिति ने लाजपत नगर और सरोजनी नगर बाजार का दौरा किया था. यह दौरा राष्ट्रीय राजधानी के 20 प्रमुख बाजारों के सौंदर्यीकरण की व्यावहारिकता का पता लगाने के लिए किए जा रहे सर्वेक्षण के तहत किया गया था. अधिकारियों ने यह जानकारी दी थी. उल्लेखनीय है कि समिति को इन बाजारों में पांच को पुनर्विकास के लिए चुनना है जिसकी घोषणा वर्ष 2022-23 के रोजगार बजट में की गई थी.

 बाजार मॉडल पर किया जाएगा

अधिकारियों ने बताया कि दौरे में समिति ने इन दोनों बाजारों की विभिन्न समस्याओं जैसे शौचालय की कमी, उचित प्रकाश की कमी और लटके हुए बिजली के तारों का संज्ञान लिया था. उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार ने आठ सदस्यीय विशेषज्ञ समिति गठित की है और उन्हें पांच बाजार को चुनने का काम दिया गया है. चुने गए बाजारों का पुनर्विकास रोजगार सृजित करने वाले बाजार मॉडल पर किया जाएगा.

बाजार में क्या सुधार करने की जरूरत है

समिति में शामिल चेंबर ऑफ ट्रेड ऐंड इंडस्ट्री (सीटीआई) के अध्यक्ष बृजेश गोयल ने कहा था कि पांच बाजारों का चुनाव रिपोर्ट के आधार पर किया जाएगा. गोयल ने बताया था कि समिति बृहस्पतिवार को कमला नगर और कश्मीरी गेट बाजारों का दौरा करेगी. उन्होंने बताया कि समिति की हुई बैठक में फैसला लिया गया कि इन बाजारों की स्थिति को करीब से समझा जाए. उन्होंने कहा, ‘‘बैठक में फैसला किया गया कि बाजारों की चयन समिति के अधिकारी संबंधित बाजारों में जाएंगे और स्थानीय व्यापार मंडलों और दुकानदारों से मुलाकात कर जमीनी हालात को समझेंगे. साथ ही जानेंगे कि उक्त बाजार में क्या सुधार करने की जरूरत है.’’

 

 

Related posts

इतनी महंगी क्यों हुई मेरी पेंसिल-रबर और मैगी, नन्ही बच्ची ने PM मोदी को लिखा लेटर

Swati Prakash

अमरावती के केमिस्ट के मर्डर में पुलिस को दिख रहा कन्हैयालाल वाला पैटर्न,

NEHA SHARMA

Leave a Comment