ब्रेकिंग न्यूज़

Chhoti Bacchi Ho Kya: यशराज मुखाते ने नए कलेवर में गाया ‘छोटी बच्ची हो क्या’, बार-बार देखा जा रहा Video

Chhoti Bacchi Ho Kya New Song: सोशल मीडिया (Social Media) पर ‘छोटी बच्ची हो क्या’ ट्रेंड फिर से वायरल हुआ है, क्योंकि इस बार मशहूर म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने गाना क्रिएट किया है.

Yashraj Mukhate New Video Chhoti Bacchi Ho Kya: ‘रसोड़े में कौन था’, ‘क्या करूं मैं मर जाऊं’ जैसे पॉपुलर डायलॉग पर रैप सॉन्ग बनाने वाले म्यूजिक प्रोड्यूसर यशराज मुखाते (Yashraj Mukhate) ने एक बार फिर सोशल मीडिया पर लोगों का दिल जीत लिया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर वायरल होने वाले नए वीडियो ‘छोटी बच्ची हो क्या’ (Chhoti Bacchi Ho Kya) पर नया गाना क्रिएट किया है. उनका बनाया हुआ वीडियो एक बार फिर काफी वायरल हो रहा है. अभी तक इस वीडियो को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा रहा है.

यशराज मुखाते का नया सॉन्ग हुआ वायरल

यशराज मुखाते के ‘छोटी बच्ची हो क्या’ (Chhoti Bacchi Ho Kya) गाने में रूही दोसानी (Ruhee Dosani) और नील भी साथ नजर आ रहे हैं. सभी ने मिलकर इस गाने पर डांस किया है. मामूल हो कि बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की फिल्म ‘हीरोपंती 2’ रिलीज होने वाली है और उससे पहले ही ‘छोटी बच्ची हो क्या’ डायलॉग काफी पॉपुलर हो गया है. यह डायलॉग इतना ट्रेंड में है कि लोग इस पर इंस्टाग्राम रील्स भी बना रहे हैं. कई सारे कंटेंट क्रिएटर्स इस डायलॉग पर रील्स बनाकर व्यूज बटोर रहे हैं. यशराज अपने नए कलेवर से लोगों का दिल जीत लेते हैं. एक बार फिर उन्होंने लोगों को हैरान किया है.

सोशल मीडिया यूजर्स ने लिखी ये बात

सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब काफी वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होते ही लोग मजेदार कमेंट्स करने लगे. एक यूजर ने लिखा, ‘मुझे पूरा यकीन था कि यह वीडियो जल्द ही आपकी तरफ से आने वाला है.’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अरे वाह, अब ये वाला गाना मेरे गरबा में बजेगा.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अगर, ये डायलॉग टाइगर श्रॉफ की फिल्म ‘हीरोपंती 2′ में होगा तो मूवी हिट हो जाएगी.’ एक अन्य ने मजेदार कमेंट लिखा, ‘छोटी बच्ची हो क्या का डायलॉग टाइगर श्रॉफ की फिल्मों से ज्यादा सुपरहिट हो गया.’

Related posts

बोली- मुन्ना बजरंगी की तरह हो सकती है मेरी हत्या;जेल से बेटे को किया फोन

Anjali Tiwari

Bigg Boss 16: शालीन ने खोली टीना की पोल, ‘उसने कहा हमारे बच्चे प्यारे होंगे, शो में रहने के लिए ये लड़की…’

Anjali Tiwari

Photos: टाइट डीप नेक ड्रेस में इस एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, हॉट लुक्स से फेर नहीं पाएंगे नजर

Anjali Tiwari

Leave a Comment