ब्रेकिंग न्यूज़

घर में मन रहा था निकाय चुनाव में जीत का जश्न, अचानक उम्मीदवार के बेटे की हो गई मौत

मध्य प्रदेश के सतना जिले की मैहर तहसील से रुलाने वाली घटना सामने आई है. हाल ही में आए निकाय चुनाव के नतीजों में एक उम्मीदवार को पार्षद पद पर जीत तो मिली लेकिन कुछ ही देर बाद उसके बेटे की मौत हो गई. जिस घर में जीत की खुशियां मनाई जा रही थीं, मिठाई बंटवाने और डीजे लगाने की तैयारियां चल रही थी, वहां माहौल मातम में बदल गया.

क्या है पूरा मामला

दरअसल मैहर नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 से रामू कोल कांग्रेस के पार्षद चुने गए. घर में जीत के जश्न में ढोल नगाड़े बज रहे थे, अबीर-गुलाल उड़ रहा था. जीते हुए पार्षद का बेटा कृष्णा कोल (40) मतगणना के वक्त घर पर था. उसके पिता की जीत की खबर उसे फोन पर मिली तो उसने लोगों को बुला कर मिठाई, बैंड बाजा व डीजे बुलाने के लिए पैसे दिए.

ले जाया गया अस्पताल लेकिन… 

साथ ही उसने लोगों से तैयारी करने को कहा और खुद कपड़े बदलने चला गया. तभी उसकी तबीयत बिगड़ी और वह अचानक गिर पड़ा. आनन-फानन में उसे सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों के मुताबिक उसकी मौत दिल की गति रुक जाने से हुई है.

Related posts

मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में हुए भर्ती, NCP प्रमुख शरद पवार की तबीयत खराब

Swati Prakash

Rajasthan: कोटा में राहुल गांधी के स्वागत में लगाए गए पायलट की फोटो वाले होर्डिंग्स और पोस्टर हटाए गए

Anjali Tiwari

बीजेपी सांसद साक्षी महाराज बोले- ये जब जिहाद करके वापस चले जाएंगे, पुलिस तब डंडा ठोकने आएगी

Anjali Tiwari

Leave a Comment