ब्रेकिंग न्यूज़

डीटीसी बस से कार टकराई , तीन महिलाओं की मौत

पुलिस के मुताबिक- सोमवार सुबह 7.04 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली चंडीगढ़ हाइवे पर नंगली पूना के पास एक I-20 कार डीटीसी की बस से टकरा गई थी.

दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में एक कार उस समय  से टकरा गई, जब बस से सवारी चढ़ उतर रही थी. हादसे में कार में बैठे पांच लोग घायल हो गए, जिनमें बाद में तीन महिलाओं की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक- सोमवार सुबह 7.04 बजे पुलिस को जानकारी मिली कि दिल्ली चंडीगढ़ हाइवे पर नंगली पूना के पास एक I-20 कार डीटीसी की बस से टकरा गई है, पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि हिमाचल प्रदेश नंबर की कार ने बस स्टैंड पर खड़ी एक डीटीसी की बस को पीछे से जोरदार टक्कर मारी है. बस चालक उस वक्त सवारी उतार रहा था.

इस हादसे में 27 साल की ज्योति शर्मा,32 साल की निशा,ज्योति की 62 साल की जमना,निशा का डेढ़ साल का बच्चा और उनका रिश्तेदार सुनील घायल हो गया है, सभी घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल गया जहां ज्योति ,निशा और जमना तीनों महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया जबकि सुनील और डेढ़ साल के बच्चे को उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मैक्स अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Related posts

Katrina Kaif धमकी मामले में आया नया मोड़,

Swati Prakash

गूगल भी मना रहा भारत की आजादी के 75 साल का जश्न, ‘इंडिया की उड़ान’ नाम से डिजिटल संग्रह किया लांच

Swati Prakash

Leave a Comment