ब्रेकिंग न्यूज़

C: छात्रों के लिए खुशखबरी, यूपी बोर्ड अभ्यर्थियों को इन विषयों में देगा बोनस अंक

UP Board Result 2022: उत्तर प्रदेश बोर्ड ने राज्य में दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा का आयोजन 24 मार्च से 13 अप्रैल 2022 के बीच किया था। बोर्ड परिणाम 15 जून के बाद रिजल्ट जारी कर सकता है।

UP Board Result 2022: यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। करीब 47 लाख छात्र अब जल्द से जल्द अपने परिणाम के जारी होने की राह देख रहे हैं। बोर्ड की ओर से भी यह जानकारी सामने आ चुकी है कि परिणाम 15 जून के बाद कभी जारी किए जा सकते हैं। ऐसे समय में छात्रों के लिए एक खुशखबरी यह भी है कि उन्हें परीक्षा के कुछ विषयों में बोर्ड की ओर से बोनस अंक भी दिए जाएंगे। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

UP Board Result 2022: किन विषयों में मिल रहे बोनस अंक
यूपी बोर्ड की ओर से कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान विषय और कक्षा 12वीं के गणित और हिंदी के पेपर में छात्रों को बोनस अंक प्रदान किया जा रहा है। नीचे पेपर कोड और अंकों का पूरा ब्यौरा दिया गया है।
UP Board Result 2022: कक्षा दसवीं के सामाजिक विज्ञान में-:
  • 825BY- 9 अंक
  • 825CA- 6 अंक
  • 825CD- 4 अंक

कक्षा बारहवीं के हिंदी विषय में-:

  • 301 DL- 1 अंक
  • 302 DP (सामान्य हिंदी)- 5 अंक
  • 302 DR- 5 अंक
कक्षा बारहवीं के गणित विषय में-:
  • 329FP- 10 अंक
  • 324FF- 7 अंक
  • 324FH- 3 अंक
  • 324FI- 5 अंक
  • 324ZB- 4 अंक
क्यों मिल रहे बोनस अंक
बता दें कि यूपी बोर्ड की ओर से कोरोना महामारी के कारण शिक्षा क्षेत्र को नुकसान को देखते हुए छात्रों के सिलेबस में 30 फीसदी की कटौती कर दी गई थी। हालांकि, कई विषयों में इसके बावजूद सिलेबस के बाहर से प्रश्न पूछे गए थे। इसी कारण से बोर्ड ने छात्रों को आउट ऑफ सिलेबस प्रश्नों के लिए बोनस अंक देने का एलान किया है। इसके साथ ही अच्छी लिखावट के छात्रों को भी बोर्ड की ओर से एक अतिरिक्त अंक देने का प्रावधान किया गया है।

Related posts

Chhattisgarh: ITBP के जवानों ने स्कूली छात्रों के लिए शुरू की कोचिंग, स्टडी मैटेरियल का भी कर रहे इंतजाम

Anjali Tiwari

ये है दुनिया की सबसे बुजुर्ग बिल्ली, रिकॉर्ड बुक में शामिल हुआ नाम; उम्र जान कर हैरान रह जाएंगे आप

Anjali Tiwari

MP Board Result 2022: आज दोपहर 1 बजे जारी होंगे एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं कक्षा के परिणाम, ऐसे चेक कर सकेंगे

Anjali Tiwari

Leave a Comment