ब्रेकिंग न्यूज़

सीएम केजरीवाल को मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का डर, कहा- फर्जी केस में फंसाया जा सकता है

दिल्ली के सीएम ने कहा कि मनीष सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं. आजाद भारत के वह सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं. मैं सरकारी स्कूलों में बच्चों से पूछना चाहता हूं कि क्या मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं.

Arvind Kejriwal Press Conference: दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन प्रवर्तन निदेशालय के शिकंजे में हैं. सत्येंद्र जैन की गिरफ्तापी के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मोदी सरकार पर हमलावर हैं. उन्होंने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी गिरफ्तार किया जा सकता है. ये जानकारी मुझे सूत्रों से मिली है.

मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी संभव’

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया को किसी फर्जी केस में फंसाकर गिरफ्तार किया जा सकता है. जांच एजेंसियों ने जैसे सत्येंद्र जैन के खिलाफ फर्जी केस किया, वैसे ही मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी करेंगे. 

दिल्ली के सीएम ने कहा कि मनीष सिसोदिया भारत की शिक्षा क्रांति के जनक हैं. आजाद भारत के वह सबसे अच्छे शिक्षा मंत्री हैं. मैं सरकारी स्कूलों में बच्चों से पूछना चाहता हूं कि क्या मनीष सिसोदिया भ्रष्ट हैं. 

अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन भ्रष्ट हैं तो फिर ईमानदार कौन है. एक-एक करके जेल में डालने के बजाय, आप के सभी मंत्रियों और विधायकों को एकसाथ जेल में डाल दें. केंद्र सरकार सारी जांच एजेंसी को बोल दे कि एकसाथ सारी जांच कर ले. 

 

Related posts

बस अड्डे पर राष्ट्रगान की रिहर्सल के दौरान दिखा देशभक्ति का नजारा

Anjali Tiwari

Assembly Election: विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की प्रत्याशियों की पहली सूची

mubasra parveen

खूंखार हुए आवारा कुत्ते, हैदराबाद के अंबरपेट में पांच साल के बच्चे को नोच-नोच कर मार डाला

Anjali Tiwari

Leave a Comment