सरकारी नौकरी पाने की चाहत रखने वालों का इंतजार खत्म हो गया है. अलग-अलग सरकारी विभागों में नौकरियां निकली हैं. 8वीं-10वीं से लेकर ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और डिप्लोमा वालों की नौकरी के लिए सरकारी विभागों की तरफ से आवेदन मांगे गए हैं. ध्यान रहे कि किसी भी सरकारी विभाग में जॉब के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से पहले उसका नोटिफिकेशन जरूर चेंक कर लें. गौरतलब है कि सरकारी नौकरी के लिए आवेदन से पहले ये जरूर जान लें कि आपके पास उस नौकरी के लिए जरूरी योग्यता है या नहीं. जान लीजिए कि नौकरी के लिए आवेदन करने के बाद फीस वापस नहीं होगी. बता दें कि सेना, पुलिस, स्वास्थ्य, शिक्षा और प्रशासन के क्षेत्र में तमाम नौकरियां इस वक्त निकली हुई हैं. आइए इन सरकारी नौकरियों के बारे में जानते हैं.
इंजीनियर ट्रेनी के लिए वैकेंसी
टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने इंजीनियर ट्रेनी पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। जिन उम्मीदवारों के पास GATE 2022 स्कोर है, वे इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 1 अगस्त, 2022 तक है।
असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती
उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा सेवा आयोग जल्द ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर भर्ती निकाली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट uphesc.org पर जाकर अपना आवेदन कर सकेंगे।
यूपी लेखपाल भर्ती
उत्तर प्रदेश लेखपाल भर्ती मुख्य परीक्षा में भाग ले रहे उम्मीदवरों के लिए राहत की खबर है कि आयोग ने नई तारीखों का भी एलान कर दिया है। परीक्षा की नई तारीख 31 जुलाई, 2022 को निर्धारित की गई है।
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया में निकली बंपर वैकेंसी
पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में नौकरी की चाहत रखने वाले उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका है. इसके लिए POWERGRID में मैनेजरियल पदों पर आवेदन करने के लिए केवल 3 दिन बचे हुए हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अभी तक इन पदों के लिए अप्लाई नहीं किए हैं, वे POWERGRID की आधिकारिक वेबसाइट powergrid.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.