Mayawati strategy For Lok Sabha election 2024: अगले साल होने जा रहे लोकसभा चुनावों में बीजेपी और पीएम मोदी के विजय रथ की हैट्रिक को रोकने के लिए कौन सी पार्टी कांग्रेस के ‘हाथ’ का दामन थामते हुए यूपीए (UPA) का हिस्सा बनेगी या कौन सी पार्टी किसी तीसरी मोर्चे या महागठबंधन का हिस्सा बनेगी ये साफ नहीं हुआ है, लेकिन इस बीच यूपी में अपना मजबूत काडर रखने वाली बीएसपी में कुछ अंदरूनी खटक दिख रही है. बीएसपी सुप्रीमो 2024 के रण में ‘एकला चलो रे’ की तर्ज पर अकेले अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहती हैं. मायावती ने अपने जन्मदिन पर कहा था कि बीएसपी इस साल होने वाले चार राज्यों के विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में किसी से भी गठबंधन नहीं करेगी बल्कि अपने दम पर लड़ेगी, लेकिन उनकी पार्टी के सांसद को विपक्षी एकता का हिस्सा बनने में ज्यादा फायदा दिख रहा है.
