ब्रेकिंग न्यूज़

Bollywood Stories: पहली ही फिल्म के बाद डूबने वाला था Salman Khan का करियर, फिर एक झूठी अफवाह से बदली किस्मत!

Salman Khan First Movie: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. बच्चा-बच्चा सलमान खान (Salman Khan Movies) को जानता ही नहीं बल्कि उनका फैन है लेकिन एक ऐसा समय था जब भाईजान के करियर को एक झूठी अफवाह ने बचाया था. जी हां…यह सच है कि पहली फिल्म ‘मैंने प्यार किया’ के बाद सलमान खान (Salman Khan Instagram) का करियर डूबने वाला था. कई महीनों तक सलमान खान खाली बैठे रहे थे लेकिन उन्हें एक भी फिल्म नहीं मिली.

6 महीने तक खाली बैठे सलमान! 

सलमान खान (Salman Khan Upcoming Movie) ने एक शो के दौरान खुद यह किस्सा सुनाया था. सलमान जब 2019 में इंडिया टीवी के शो में पहुंचे थे तब उन्होंने बताया कि फिल्म मैंने प्यार किया के बाद वह 6 महीने तक खाली बैठे रहे थे, उन्हें कोई काम नहीं दे रहा था. सलमान खान (Salman Khan New Film) बताते हैं, ‘उन फिल्मों के बाद उन्हें ऐसा लग रहा था कि काम मिलेगा भी नहीं. क्योंकि भाग्यश्री मैडम ने तब डिसाइड कर लिया था कि वह अब फिल्में नहीं करेंगी और शादी करेंगी. ‘मैंने प्यार किया’ का पूरा क्रेडिट भाग्यश्री ले गईं और उन्होंने शादी कर ली.’

एक अफवाह ने बचाया करियर! 

सलमान खान (Salman Khan Tiger 3) ने बताया, ”लोगों को ऐसा लग रहा था ‘मैंने प्यार किया’ में मेन काम तो भाग्यश्री ने किया था.” सलमान ने कहा, ‘इन सब के बाद उनके फादर (सलीम खान) ने जीपी सिप्पी साहब को फोन किया और उनसे कहा देखो यार मेरे बेटे के पास कोई काम नहीं है, एक अनाउंसमेंट दे दो. फिर एक मैग्जीन में अनाउंसमेंट आ गया कि जीपी सिप्पी ने सलमान खान को साइन किया है.’

सलमान खान (Salman Khan Girlfriend) ने किस्सा बताते हुए कहा था, ‘जब जीपी सिप्पी का अनाउंसमेंट आया तो उसके बाद चार लोग उनके पास आ गए.’ सलमान ने आगे बताते हुए कहा, ‘जीपी सिप्पी के पास तब टिप्स कंपनी के मालिक रमेश तौरानी आ गए और उन्होंने पांच लाख रुपए म्यूजिक के लिए दे दिए, तब 5 लाख के चक्कर में पूरी पिक्चर बन गई…’

Related posts

Singer KK Passes Away: मशहूर सिंगर केके का कोलकाता में निधन, कॉन्सर्ट के दौरान बिगड़ी थी तबीयत

Anjali Tiwari

Kareena, Tabu और Kriti के फोटोशूट पर मचा बवाल, लोगों ने निकाली गलती

Anjali Tiwari

Anshula Kapoor Boyfriend: अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कर रही हैं इस शख्स को डेट! वीडियो में झलका प्यार

Anjali Tiwari

Leave a Comment