ब्रेकिंग न्यूज़

ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष के आरोपों पर भाजपा ने किया पलटवार, कहा- सारे भ्रष्टाचारी पकड़े जाएंगे

भारतीय जनता पार्टी ने ईडी की कार्रवाई को लेकर विपक्ष के आरोपों पर पलटवार किया है। भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने कहा कि जितने क्षेत्रीय दल भ्रष्टाचार में लिप्त हैं और जिन पर जांच एजेंसियां कार्रवाई कर रही हैं तो वो कभी विक्टिम कार्ड खेल रहे हैं…कभी इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। सारे भ्रष्टाचारी बारी-बारी पकड़े जा रहे हैं।

नीतीश कुमार पर साधा निशाना

गौरव भाटिया ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा, ”नीतीश जी, क्या आपने मांग नहीं की थी कि लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं और इन पर कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन आज जब यह कार्रवाई हो रही है तो आप तथ्यों पर बात क्यों नहीं कर रहे।’

मनीष सिसोदिया से हिरासत में पूछताछ करना जरूरी

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कोर्ट ने सही कहा है कि मनीष सिसोदिया से हिरासत में पूछताछ जरूरी है। शर्मनाक गतिविधियों को आगे बढ़ाने में मनीष सिसोदिया का हाथ है और वह भ्रष्टाचार के ‘नशे’ में बुरी तरह डूबे हुए हैं। आज जनता की उम्मीद यह है कि कोई भी भ्रष्टाचारी हो, उसको यह अहसास हो कि कानून का डंडा कितना मजबूत है। जब भ्रष्टाचारी पकड़े जाते हैं तो यह कभी भी उस मुद्दे पर बात नहीं करते हैं। अंदर से ये भी जानते हैं कि इन्होंने भ्रष्टाचार किया है।

घोटालों में लगी हुई थी कांग्रेस

गौरव भाटिया ने कहा कि कांग्रेस समय-समय पर घोटालों की एक श्रृंखला में लगी हुई थी। यह 2जी घोटाला, राष्ट्रमंडल खेल घोटाला और न जाने क्या-क्या अपराध था! वह घोर भ्रष्टाचार का समय था, लेकिन अब लोग जागरूक हो गए हैं और वे चाहते हैं कि हर भ्रष्ट तत्व को सबक सिखाया जाए।

के. कविता को जवाब देना ही होगा

बीआरएस एमएलसी के. कविता पर निशाना साधते हुए भाजपा प्रवक्ता ने कहा, ”के कविता जी, आपको यह जनता को बताना ही होगा कि आपका इंडो स्पिरिट्स से कोई लेना-देना है या नहीं? मैं स्पष्ट कर दूं… कोई भी भ्रष्टाचारी कानून से ऊपर नहीं है और कानून पूरी मजबूती से अपना काम करेगा।”

 

Related posts

कमिश्नर की चेतावनी के बाद एक्शन में नाेएडा पुलिस, एनकाउंटर में जतिन उर्फ ‘चीता’ को मारी गोली

Swati Prakash

मुजफ्फरनगर, रामपुर विधानसभा और मैनपुरी लोकसभा सीट के लिए तारीखों का ऐलान, जानें कब होगी वोटिंग

Swati Prakash

Chhawla Rape Case: मौत की सजा पाने वालों को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने बरी किया

Anjali Tiwari

Leave a Comment