ब्रेकिंग न्यूज़

Biden at QUAD Summit: इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा: बाइडन

Biden at QUAD Summit: जापान के टोक्यो में QUAD समिट की तीसरी बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि- ”बहुपक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) केवल कुछ देर के लिए शुरू की गई पहल नहीं है, बल्कि इसका मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है।”

 जापान के टोक्यो में QUAD समिट की तीसरी बैठक में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कहा कि- ”बहुपक्षीय सुरक्षा संवाद (क्वाड) केवल कुछ देर के लिए शुरू की गई पहल नहीं है, बल्कि इसका मकसद कई महत्वपूर्ण काम करना है।” आगे बाइडन ने कहा कि- ”समूह के चार नेता हिंद-प्रशांत क्षेत्र के लिए काम करने के मकसद से यहां आए हैं और वे मिलकर जो कोशिश कर रहे हैं, उन्हें उस पर गर्व है। इंडो पैसिफिक में अमेरिका एक मजबूत, स्थिर और स्थायी साझेदार होगा। हम हिंद-प्रशांत की शक्तियां हैं। जब तक रूस युद्ध जारी रखता है, हम भागीदार बने रहेंगे और वैश्विक प्रतिक्रिया का नेतृत्व करेंगे।”

प्रधानमंत्री मोदी आपसे दोबारा मिलकर खुशी हुई: बाइडन

Related posts

कोरोना वैक्सीन का चौथा डोज़ देने जा रहा डेनमार्क,

Swati Prakash

दुबई में बना भव्य हिंदू मंदिर, दशहरा पर अनावरण की तैयारी

Swati Prakash

Covid Cases: साउथ अफ्रीका में गहराया कोरोना संकट, समय से पहले 5वीं लहर की दस्तक!

Anjali Tiwari

Leave a Comment