Janhvi Kapoor, Varun Dhawan starrer Bawaal New Release Date: जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बवाल साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म्स में से एक है। बवाल के सेट से अब तक कई तस्वीरें सामने आ चुकी है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी।
बदली बवाल की रिलीज डेट
बवाल के साथ पहली बार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। अब फिल्म को लेकर अपडेट सामने आई है। बवाल की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
बुधवार को फिल्म के एक्टर वरुण धवन और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बवाल की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। बवाल अब इस साल 6 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। वरुण धवन ने ट्वीट शेयर करते हुए कहा, “बवाल 6 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हो रही है। पहली बार जाह्नवी मैम के साथ काम कर रहा हूं और साजिद नाडियाडवाला व नितेश तिवारी सर की नेशनल अवॉर्ड विनिंग टीम का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं।”
#BAWAAL releasing on 6th October 2023
First time teaming up with Janhvi ma’am and
Excited to team up with the National Award winning team of #SajidNadiadwala Sir & @niteshtiwari22 Sir! @NGEMovies @earthskynotes @ashwinyiyer #Wardhanadiadwala— VarunDhawan (@Varun_dvn) March 22, 2023
इन लोकेशन्स पर शूट हुई फिल्म
बवाल की शूटिंग बीते साल पूरी हो चुकी है। फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई है। भारत के अलावा फिल्म को पेरिस, एम्सटर्डम, और पोलैंड जैसे खूबसूरत देशों में भी शूट किया गया है। बवाल में खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए स्टंट डायरेक्टर और स्टंटमैन को खास तौर पर जर्मनी से हायर किया गया।
National Award-Winners #SajidNadiadwala & @niteshtiwari22 are back with #BAWAAL. Watch their epic creation on 6th October 2023 in theatres near you!
Starring @Varun_dvn & #JanhviKapoor @earthskynotes @ashwinyiyer @WardaNadiadwala
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) March 22, 2023
एक्शन सीन पर फूंके करोड़ों
हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, बवाल के एक एक्शन सीन को शूट करने के लिए काफी सारे हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इनमें अनगिनत ग्रेनेड, चाकू और अलग-अलग तरह के विस्फोटक शामिल हैं। बवाल के इस एक एक्शन सीन को शूट करने में 10 दिनों का समय लगा था और बजट 2.5 करोड़ के करीब था। बवाल वरुण धवन की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।