ब्रेकिंग न्यूज़

Bawaal Release Date: जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की ‘बवाल’ की बदली रिलीज डेट, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

Janhvi Kapoor, Varun Dhawan starrer Bawaal New Release Date: जाह्नवी कपूर और वरुण धवन की बवाल साल 2023 की मच अवेटेड फिल्म्स में से एक है। बवाल के सेट से अब तक कई तस्वीरें सामने आ चुकी है, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुई थी।

बदली बवाल की रिलीज डेट

बवाल के साथ पहली बार वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की जोड़ी पर्दे पर एक साथ नजर आएगी। अब फिल्म को लेकर अपडेट सामने आई है। बवाल की रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। फिल्म पहले 7 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

बुधवार को फिल्म के एक्टर वरुण धवन और प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने बवाल की नई रिलीज डेट की घोषणा की है। बवाल अब इस साल 6 अक्टूबर को रिलीज की जाएगी। वरुण धवन ने ट्वीट शेयर करते हुए कहा, “बवाल 6 अक्टूबर, 2023 को रिलीज हो रही है। पहली बार जाह्नवी मैम के साथ काम कर रहा हूं और साजिद नाडियाडवाला व नितेश तिवारी सर की नेशनल अवॉर्ड विनिंग टीम का हिस्सा बनकर एक्साइटेड हूं।”

इन लोकेशन्स पर शूट हुई फिल्म

बवाल की शूटिंग बीते साल पूरी हो चुकी है। फिल्म के ज्यादातर हिस्से की शूटिंग उत्तर प्रदेश के लखनऊ शहर में हुई है। भारत के अलावा फिल्म को पेरिस, एम्सटर्डम, और पोलैंड जैसे खूबसूरत देशों में भी शूट किया गया है। बवाल में खूब सारा एक्शन देखने को मिलेगा। फिल्म को बेहतरीन बनाने के लिए स्टंट डायरेक्टर और स्टंटमैन को खास तौर पर जर्मनी से हायर किया गया।

एक्शन सीन पर फूंके करोड़ों

हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के अनुसार, बवाल के एक एक्शन सीन को शूट करने के लिए काफी सारे हथियारों का इस्तेमाल किया गया। इनमें अनगिनत ग्रेनेड, चाकू और अलग-अलग तरह के विस्फोटक शामिल हैं। बवाल के इस एक एक्शन सीन को शूट करने में 10 दिनों का समय लगा था और बजट 2.5 करोड़ के करीब था। बवाल वरुण धवन की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है।

Related posts

Malaika Arora Trolled: छलका मलाइका अरोड़ा का दर्द, सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर इस तरह करती हैं रिएक्ट

Anjali Tiwari

Salman Khan-Pooja Hegde की डेटिंग की खबरों पर इस करीबी ने तोड़ी चुप्पी, बताया दोनों के बीच क्या है रिश्ता

Anjali Tiwari

आलिया भट्ट ने शादी के 2 महीने बाद ही अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर दिया

Swati Prakash

Leave a Comment