31 मार्च से शुरू होने जा रहे आईपीएल का यह सीजन बेहद ही मजेदार रहने वाला है. पहले मुकाबले में चेन्नई और गुजरात की टीम आमने सामने होंगी. इससे पहले ही चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. टीम के एक खिलाड़ी के साथ एक घटना घाट चुकी है जिसे सुनकर चेन्नई के फैंस को शॉक लग सकता है. चेन्नई के ट्रेनिंग कैंप में कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की वापसी हो चुकी है. प्रैक्टिस सेशन में टीम के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और अपने पहले मुकाबले से पहले मैदान पर जमकर पसीना बहा रहे हैं.
इस खिलाड़ी के साथ हो गया धोखा
आईपीएल से पहले चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर और इंग्लैंड टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स के साथ एक बड़ा धोखा हो गया. उनके साथ एक रेलवे स्टेशन पर चोरी की घटना सामने आई है. उनके साथ यह घटना लंदन के एक रेलवे स्टेशन पर हुई है. चोर उनका सामान ही लेकर भाग खड़े हुए. हालांकि, अभी उन्हें कितना नुकसान हुआ है इसकी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
स्टोक्स ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है