Vastu Tips for Home Temple in Hindi: वास्तु शास्त्र और ऐस्ट्रो शास्त्र में मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के उपाय बताए गए हैं. यदि धन की देवी मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाएं तो जीवन सुख-समृद्धि से भर जाता है. आज हम वास्तु शास्त्र और ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि घर के मंदिर में यदि कुछ खास चीजें रख लें तो मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं.
अमीर बनने के लिए घर के मंदिर में रखें ये शुभ चीजें
शंख – मां लक्ष्मी को शंख बेहद प्रिय है. समुद्र मंथन में मां लक्ष्मी के साथ-साथ शंख भी प्रकट हुआ था. यदि पूजा घर में विधि-विधान से शंख स्थापित कर लें और रोज उसकी पूजा करें तो मां लक्ष्मी प्रसन्न होकर खूब धन-दौलत देती हैं.
मोर पंख – भगवान कृष्ण को मोर पंख बेहद प्रिय है, वे हमेशा अपने सिर पर मोर पंख धारण करते हैं. घर में मोर पंख रखना बहुत शुभ माना जाता है. खासतौर पर मंदिर में मोर पंख रखना भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की अपार कृपा दिलाता है.
गंगा जल – हिंदू धर्म में गंगा जल को बेहद माना गया है. कहा जाता है कि पवित्र जल कभी खराब नहीं होता है. खास मौकों पर पवित्र गंगा नदी में स्नान करने का बड़ा महत्व है. यदि ऐसा संभव ना हो तो घर में ही नहाने के पानी में गंगाजल मिलाकर स्नान करना बहुत लाभ देता है. साथ ही मंदिर में गंगाजल रखना मां लक्ष्मी की कृपा दिलाता है.
शालिग्राम – शालिग्राम को भगवान विष्णु का ही एक रूप माना जाता है. घर के मंदिर में भगवान शालिग्राम की स्थापना जरूर करें. इससे मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं. लेकिन घर में एक ही शालिग्राम रखें, एक से ज्यादा शालिग्राम रखना अशुभ होता है.