ब्रेकिंग न्यूज़

SEBI के सख्त एक्शन के बाद Arshad Warsi ने दी सफाई! बोले- स्टॉक्स की जीरो नॉलेज, मेहनत का सारा पैसा डूबा…

Sunny Deol Dimple Kapadia Love Story: हिंदी सिनेमा जगत में कई कपल्स ऐसे रहे हैं जिनके प्यार को रिश्ते का मुकाम चाहे ना मिला हो लेकिन चर्चे उनके आज भी होते हैं. जी हां… आज हम बात करने जा रहे हैं सनी देओल (Sunny Deol) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की. यह वो एक्टर्स हैं जिनका लव अफेयर 80 के दशक से लेकर आज तक सुर्खियों में बना हुआ है. सनी और डिंपल (Sunny and Dimple Kapadia Affair) के अफेयर की खबरें इसलिए भी बनी रहीं क्योंकि सनी और डिंपल दोनों ही अलग-अलग लोगों से शादीशुदा थे.

4 दशक बाद भी हैं अफेयर के चर्चे! 

सनी देओल (Sunny Deol Movies) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia Movies) के रिश्ते की अफवाह आज भी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में की जाती हैं. ऐसा कहा जाता है कि जब दोनों साथ में फिल्में कर रहे थे, तभी इनका प्यार परवान चढ़ा. सनी और डिंपल ने कई फिल्मों में जमकर बोल्ड सीन्स भी दिए. वहीं जब मंजिल-मंजिल और आग का गोला जैसी फिल्में करने के बाद इनके अफेयर के चर्चे हुए तो दोनों ही एक्टर्स ने चुप्पी साध ली.

इस एक्ट्रेस ने किया था रिश्ता कंफर्म! 

एंटरटेनमेंट खबरों की मानें तो डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia Marriage) से पहले सनी देओल एक्ट्रेस अमृता सिंह को डेट कर रहे थे. सनी और डिंपल (Sunny and Dimple Marriage) के रिश्ते को अमृता ने ही कंफर्म किया था. इसके बाद सनी देओल की पत्नी पूजा ने अपने पति को धमकी दे डाली थी. ऐसा कहा जाता है कि पत्नी की धमकी के बाद सनी देओल और डिंपल कपाड़िया (Sunny and Dimple Movies) ने अलग होने का फैसला कर लिया.

4 दशक बाद भी होते हैं अफेयर के चर्चे! 

सनी देओल (Sunny Deol First Film) और डिंपल कपाड़िया के अफेयर के चर्चे आज 4 दशक बाद भी होते हैं और इसका कारण है हाल ही में एक वायरल फोटो. उस वायरल फोटो में सनी देओल और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia First Movie) विदेश में एक बसस्टैंड पर एक-दूजे का हाथ थामे बैठे दिखाई दे रहे थे जिसके बाद से फिर दोनों एक्टर्स का नाम साथ आ गया था.

Related posts

सरसों तेल की कीमत में आई गिरावट से लोगों ने ली राहत की सांस,

Swati Prakash

Bholaa New Posters: अजय देवगन की भोला से सामने आए इन एक्टर्स के लुक, खतरनाक अंदाज देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Anjali Tiwari

Hrithik Roshan इस बीमारी के कारण मेंटल ट्रामा से गुजरे, बोले- हर वक्त रोता, ना था कोई दोस्त-गर्लफ्रेंड तो…

Anjali Tiwari

Leave a Comment