ब्रेकिंग न्यूज़

AR Rahman Daughter Wedding: एआर रहमान की बेटी खतीजा का हुआ निकाह, क्या आपने देखीं शादी की तस्वीरें?

AR Rahman Daughter Wedding: एआर रहमान (AR Rahman) ने हाल ही में एक फोटो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की और अपने बेटी के निकाह के बारे में जानकारी दी. इस फोटो के सामने आने के बाद बधाइयों का तांता ही लग गया.

AR Rahman Daughter Wedding: देश के मशहूर म्यूजीशियन और ऑस्कर विजेता एआर रहमान (AR Rahman) की बेटी खतीजा का निकाह हो गया. खतीजा रहमान (Khatija Rahman) ने रियासदीन शेख मोहम्मद (Riyasdeen Shaik Mohamed) के संग साथ जीने-मरने की कसम खाई. अब सोशल मीडिया पर इस नए कपल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

एआर रहमान ने दी खुशखबरी

एआर रहमान (AR Rahman) ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर अपनी बेटी की शादी की एक अनमोल तस्वीर शेयर की और लोगों की शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया अदा किया. एआर रहमान ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘ईश्वर कपल को आशीर्वाद दें..आपकी शुभकामनाओं और प्यार के लिए धन्यवाद.’ कपल के करीबी रिश्तेदार और चाहनेवाले कमेंट करके उनके लिए प्यार जता रहे हैं.

सिंगर हैं खतीजा

तस्वीर में, खतीजा रहमान रॉयल लग रही हैं. वे एक सुंदर सफेद रंग की ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रही हैं. रियासदीन शेख मोहम्मद ने भी खतीजा के साथ मिलती-जुलती ड्रेस पहनी हुई है. वे एक सफेद रंग की शेरवानी में काफी जंच रहे हैं. एआर रहमान के फैंस पोस्ट पर आकर कपल को शादी की बधाई दे रहे हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि एआर रहमान की बेटी खतीजा ने तमिल फिल्मों के लिए कुछ गाने गाए हैं, जबकि उनके पति एक ऑडियो इंजीनियर और एक एंटरप्रिन्योर हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, खतीजा रहमान ने 29 दिसंबर को रियासदीन शेख मोहम्मद से सगाई की थी. उस दिन उनका बर्थडे भी था.

बर्थडे के दिन हुई थी सगाई

पिछले साला खतीजा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फैंस के साथ यह खुशखबरी शेयर की थी. खतीजा ने लिखा था, ‘सर्वशक्तिमान के आशीर्वाद से, मुझे रियासदीन शेख मोहम्मद के साथ सगाई का ऐलान करते हुए खुशी हो रही है. वे एक एंटरप्रिन्योर और एक ऑडियो इंजीनियर हैं. सगाई 29 दिसंबर को मेरे जन्मदिन पर करीबियों की मौजूदगी में हुई.’

Related posts

शो से बाहर हुए सबके चहीते अब्दू रोजिक

Swati Prakash

The Kapil Sharma Show को लेकर क्यों मचा पाकिस्तान में हंगामा,

Swati Prakash

दिशा तारा में हुआ बोल्डनेस कॉम्पीटिशन, तारा सुतारिया ने दिखाई ब्रा,

Swati Prakash

Leave a Comment