उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश के पास एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा.
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि ऋषिकेश के पास एक रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट अंकिता भंडारी की हत्या के मामले में फास्ट-ट्रैक कोर्ट में मुकदमा चलाया जाएगा. साथ ही सीएम ने पीड़िता के परिजनों को मुआवजे के रूप में 25 लाख रुपये की भी घोषणा की है. बता दें कि 19 वर्षीय अंकिता भंडारी की हत्या का आरोप रिसॉट के मालिक और पूर्व बीजेपी नेता विनोद आर्य के बेटे पुलकित आर्य और उसके दो साथियों पर है.