साइंस की दुनिया भी किसी रहस्य से कम नहीं है. वैज्ञानिक ऐसे ऐसे एक्सपेरिमेंट व खोजें करते रहते हैं जो पूरी दुनिया को हैरानी में डाल देते हैं. वैज्ञानिकों ने ऐसी-ऐसी चीजें भी बना ली हैं जो पहले सिर्फ नेचर तक ही सीमित थीं, जैसे – सूरज, चांद या रोबोट जो इंसान की तरह ही काम करता है, लेकिन अभी तक किसी भी इंसान या जीव-जंतुओं में जीवन देना विज्ञान की पहुंच से दूर है, लेकिन हाल ही में संयुक्त राज्य अमेरिका के वैज्ञानिकों ने एक ऐसा रिसर्च किया है जिससे कहा जा सकता है कि वह किसी मृत जीव को जिंदा करने के काफी करीब पहुंच चुके हैं. चलिए आपको बताते हैं इस अनोखे रिसर्च के बारे में.
लिए जा सकते हैं कई तरह के काम
संयुक्त राज्य अमेरिका में राइस विश्वविद्यालय के शोधकर्ताओं ने एडवांस साइंस पत्रिका में अपने इस एक्सपेरिमेंट की एक रिपोर्ट जारी की है. इसमें दिखाया है कि कैसे उनकी टीम ने मृत मकड़ियों के शरीर को पैरों में हवा भर के इस लायक बना दिया कि वे अपने पैरों को फैलाने और उससे चीजों को उठाने में सक्षम थे. कुल मिलाकर यह उन्हें जिंदा करने जैसी स्थिति ही थी. इस आविष्कार का उपयोग विभिन्न कार्यों के लिए किया जा सकता है, जैसे कि कीड़ों को पकड़ना या यहां तक कि माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक को एक साथ रखने में.
राइस यूनिवर्सिटी की टीम ने किया रिसर्च