कांवड़ यात्रा के मददेनजर मेरठ सहित मंडल के सभी जिलों के स्कूल कालेज 19 जुलाई से 26 जुलाई तक के लिए बंद कर दिए गए हैं। कांवड़ यात्रा के मद्देनजर प्रशासन ने जिले के सभी स्कूलों (प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई और आईसीएसई) की 19 जुलाई से 26 जुलाई तक अवकाश घोषित कर दिया है। इस दौरान जो भी स्कूल प्रशासन के इस नियम की अवहेलना करेगा या फिर स्कूल खोलेगा और छात्रों को बुलाएगा उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इस समय कांवड़ यात्रा अब पूरी तरह से शुरू हो चुकी है। शहर में हर जगह बैरिकेडिंग और मुख्यमार्गों पर डायवर्जन लागू कर दिया गया है। ऐसा कांवड़ यात्रा के मददेनजर किया गया है। इस कारण से जिला प्रशासन ने जिले के सभी स्कूल कालेजों में 19 जुलाई से 26 जुलाई तक के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक गिरजेश चौधरी ने बताया कि इस संबंध में सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित कर दिया गया है।