आज जुमे की नमाज को लेकर मेरठ सहित पूरे पश्चिमी उप्र में अलर्ट जारी किया गया है। एडीजी राजीव सभरवाल ने सभी जिलों के कप्तानों को विशेष सुरक्षा बरतने के निर्देश दिए है। हालांकि गुरुवार की रात से ही अधिकारी सड़कों पर हैं और संवेदनशील स्थानों पर पूरी तरह से नजर रखे हुए हैं। वहीं ड्रोन से भी नमाज के दौरान पूरे इलाके में नजर रखी जाएगी।
आज जुमे की नमाज को लेकर पूरे पश्चिमी उप्र में अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ में पुरानी व्यवस्था के तहत ही जोन और सेक्टर रखे गए हैं। वहीं सभी संवेदनशील स्थानों पर आरएएफ और पीएसी की तैनाती की गई है। रात से ही अधिकारी गश्त पर हैं। संबंधित थाना प्रभारियों को क्षेत्र के संवेदनशील जगहों पर गश्त और अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने के निर्देश जारी किए गए हैं। मेरठ में शाम के समय कप्तान प्रभाकर चौधरी ने फोर्स के साथ फुट मार्च किया। उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।