ब्रेकिंग न्यूज़

Akash Ambani Shloka Mehta के बेटे का क्यूट अंदाज है देखने लायक, Karan Johar के बच्चों की बर्थडे पार्टी में अपनी तरफ खींचा सबका ध्यान!

Prithvi Ambani at Yash Roohi Johar Birthday Bash: मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी और उनकी पत्नी श्लोका मेहता के बेटे यानी मुकेश अंबानी-नीता अंबानी के पोते पृथ्वी अंबानी को हाल ही में एक पार्टी के लिए स्पॉट किया गया. पृथ्वी अपनी मां के साथ नजर आए और उन्होंने मम्मी का हाथ पकड़कर मीडिया और पैपराजी के सामने पोज भी किया. बता दें कि पृथ्वी अंबानी का स्वाग और ऐटिट्यूड देख फैंस अपना दिल दे बैठे हैं. आकाश अंबानी के बेटे का लुक, उनका स्टाइल और उनकी क्यूटनेस, सभी किच देखकर लोग काफी खुश हो गए हैं. आइए जानते हैं कि पृथ्वी किस पार्टी के लिए इस तरह तैयार होकर आए थे और उनके साथ-साथ वहां और कौन मौजूद था.

देखने लायक है Shloka-Akash Ambani के बेटे का क्यूट अंदाज!

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, आकाश अंबानी और श्लोका मेहता के बेटे पृथ्वी अंबानी को मुंबई में एक पार्टी के लिए स्पॉट किया गया था. दरअसल डायरेक्टर करण जौहर (Karan Johar) के ट्विन्स यश जौहर और रुही जौहर का बर्थडे था जिसकी पार्टी के लिए पृथ्वी भी पहुंचे थे. पृथ्वी ने इस बर्थडे बैश के लिए चेक पैंट्स, व्हाइट स्वेटशर्ट और व्हाइट सनीकर्स पहने हुए थे. मुकेश अंबानी के पोते इस लुक में बेहद क्यूट लग रहे थे और उन्होंने पैपराजी के सामने पोज भी किया.

करण जौहर के बच्चे यश जौहर और रूही जौहर की बर्थडे पार्टी थी जिसमें श्लोका मेहता-पृथ्वी अंबानी के साथ और भी कई सारे सितारे और उनके बच्चे मौजूद थे. बता दें कि करीना और उनके दोनों बेटे, अर्पिता खान शर्मा और उनकी बेटी, शाहिद-मीरा और उनके बच्चे, नेहा धूपिया और उनके बच्चे, रानी मुखर्जी और गौरी खान समेत कई सारे सितारे इस पार्टी में पहुंचे थे.

Related posts

अवेंजर्स के ‘डॉ स्ट्रेंज’ से जुड़ी रोचक और अनजान बातें

Swati Prakash

Amitabh Bachchan Video: अचानक केबीसी के खेल को कर दिया खत्म,

Anjali Tiwari

मेरे सभी भाई मेरी दोस्तों के साथ सो चुके हैं

Anjali Tiwari

Leave a Comment