ब्रेकिंग न्यूज़

Aishwarya Abhishek Video: ऐश्वर्या को भरे इवेंट में किस करने लगे अभिषेक बच्चन, खुशी से झूमने लगीं बच्चन परिवार की बहू

आज की बेहद खुबसूरत वीडियो जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वो है ऐश्वर्या और अभिषेक, दरअसल यह देखने लायक था जब अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन अपने पति अभिषेक बच्चन के साथ ‘अबू धाबी में आयोजित 22वें अवार्डस’ में दौरान साथ डांस करने लगी और खुशी से माहौल में एक अलग ही रौनक आ गई.

अवॉर्ड शो के दौरान अभिषेक को डांस करते हुए देखा गया और ‘हैप्पी न्यू ईयर’ के ‘इंडिया वाले’ और ‘दासवी’ के ‘मचा मचा’ जैसे गानों पर, जो कि काफी शानदार रहा. अभिनेता बाद में मंच से नीचे आए और उन्हें अपने परिवार ऐश्वर्या और उनकी बेटी आराध्या बच्चन के साथ डांस किया. इस दौरान अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस देख ऐश्वर्या में भी हाई एनर्जी आ गई और वो बैठे-बैठे जबरदस्त अंदाज में झूमती दिखाई दीं.

आइफा के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किए गए वीडियो में अभिषेक बच्चन को सफेद शेरवानी में देखा जा सकता है, ऐश्वर्या और आराध्या को उनके साथ स्टेप्स मैच करते हुए सामने की लाइन में बैठे थी. वीडियो में आप देख सकते हैं कि इस दौरान डांस करते करते अभिषेक बच्चन आराध्या और ऐश्वर्या को फ्लाइंग किस भी करते दिखे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, “अभिषेक और ऐश्वर्या के शानदार परफॉर्मेस ने दिल जीत लिया.” वहीं अगर हम वर्कफ्रंट की बात करें तो ऐश्वर्या मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ में नजर आएंगी, जबकि अभिषेक के पास ‘एसएसएस-7’ है.

Related posts

हरियाणा सरकार से बातचीत के बाद हाईवे से हटने को राजी हुए किसान,

Anjali Tiwari

एक्टर ने पत्नी आलिया भट्ट के वेट गेन का उड़ाया मजाक

Anjali Tiwari

Kareena Kapoor Oops Moment: करीना कपूर ने सास के सामने पहन लिए ऐसे कपड़े, बालों से छिपाना पड़ा ऊप्स मोमेंट

Anjali Tiwari

Leave a Comment