ब्रेकिंग न्यूज़

30 की उम्र के बाद इस तरह रखें अपनी त्वचा का ख्याल, चहेरा दिखेगा जवां

सुंदर दिखना कौन नहीं चाहता. युवावस्था में हमारी स्किन टाइट रहती है. त्वचा के पोर्स छोटे रहते हैं, लेकिन 30 वर्ष की उम्र के बाद त्वचा के पोर्स बड़े होने लगते हैं. हमारी त्वचा ढीली होने लगती है. और सही वक्त पर अगर त्वचा का ध्यान न रखा जाये, तो चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है और चेहरा खराब होने लगता है. इसलिए सही वक्त पर त्वचा का ध्यान रखना बेहद जरुरी है. यहां हम आपको कुछ बेहद आसान से टिप्स बता रहें, जो आपके चेहरे की त्वचा के लिए लाभदायक हो सकते हैं –

इन तरीकों से रखे अपनी स्किन का ध्यान
त्वचा को हाइड्रेट रखना 

त्वचा को ड्राई होने से बचाये रखने के लिए लगातार पानी पीते रहें,खासकर गर्मी के मौसम में 70% जल का हमारे शरीर में होना जरूरी है. इसके अलावा एलोवेरा जेल,गुलाब जल आदि का भी इस्तेमाल करें.

रात को सोने से पहले के कुछ टिप्स

रात को सोने से पहले चेहरे को अच्छी तरह से साफ करें, इसके लिए फेस क्लीनर का भी उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा चेहरे को विटामिन C से युक्त प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. इससे स्किन टाइट बनी रहती है.

सुबह उठने के बाद के कुछ टिप्स 

Related posts

Spinach Side Effects: पोषक तत्वों से भरी होती है पालक, लेकिन इन लोगों को रहना चाहिए दूर

Anjali Tiwari

पीरियड्स में सैनिटरी पैड की जगह करें मैंस्ट्रुअल कप का इस्तेमाल…कम होगा इंफेक्शन का खतरा- स्टडी

varsha sharma

Valentine’s Week 2023: वैलेंटाइन वीक को खास बनाना है, तो ये 8 स्पेशल तरीके आएंगे काम!

Anjali Tiwari

Leave a Comment