ब्रेकिंग न्यूज़

Adenovirus: नए वायरस से हड़कंप! बिल्कुल कोरोना की तरह हैं लक्षण, ये गलती पड़ सकती है भारी

Adenovirus Outbreak: जिस तरह से कोरोना वायरस आया था, ठीक उसी तरह से एडिनो वायरस भी आया है. लेकिन ये वायरस फैलता कैसे है, इसके क्या लक्षण हैं और इससे बचने के लिए क्या करना चाहिए? इसका विश्लेषण भी बहुत जरूरी है. क्योंकि सावधानी से ही एडिनो वायरस को हराया जा सकता है. ये वायरल बीमारी है इसलिए किसी भी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने से संक्रमण फैल सकता है. ये वायरस कोरोना वायरस की तरह हवा के जरिए भी यानी खांसने या छींकने से भी फैलता है. अगर कहीं सतह पर एडिनो वायरस मौजूद है और उसे कोई छूता हैं या उसके संपर्क में आता हैं तो वो व्यक्ति भी वायरस से इन्फेक्टेड हो सकता है.

एडिनो वायरस के लक्षण

एडिनो वायरस के लक्षण भी कोरोना वायरस जैसे ही हैं. इसलिए बच्चों के माता-पिता भी इस असमंजस में हैं कि कहीं ये कोरोना का ही कोई दूसरा रूप तो नहीं है. लक्षण भी वहीं हैं जो कोरोना में दिखते हैं.

– एडिनो वायरस से संक्रमित होने पर कोल्ड या फ्लू जैसे लक्षण दिखाई देते हैं.
– इसके अलावा बुखार, गले का सूखना, एक्यूट ब्रोंकाइटिस जैसी समस्या भी एडिनो से होती हैं.
– इस वायरस से संक्रमित व्यक्ति में निमोनिया, आंखों का लाल होना, डायरिया, उल्टी और पेट दर्द जैसी शिकायत भी होती है.
– इस वायरस की वजह से ब्लेडर इन्फेक्शन का भी खतरा होता है.

नए वायरस से खतरा

कोरोना का कहर अभी शांत है. कोरोना को हम सब भूल सा गए हैं. लेकिन खतरा पूरी तरह से टला नहीं है. साइंटिस्ट और डॉक्टर भी कह रहे हैं कि कोविड हवा में हैं. कोरोना का कोई म्यूटेशन घातक हुआ तो वो फिर से मौत का कारण बन सकता है. कोविड के अलावा अन्य वायरस का खतरा भी हर वक्त बना रहता है. ठीक ऐसा ही एडिनो वायरस है.

इन सावधानियों का करें पालन

इस वायरस से बचने के लिए थोड़ी-थोड़ी देर में कम से कम 20 सेकेंड तक साबुन से हाथ धोने चाहिए. बार-बार हाथों से आंख, नाक और मुंह को छूने से बचना चाहिए. अगर कोई बीमार है तो उसके संपर्क में ना आएं. बीमार होने पर घर पर ही रहें, घर से बाहर ना निकलें. खांसते या छींकते समय टीशू और मास्क का इस्तेमाल जरूर करें. अपने बर्तन दूसरों के साथ शेयर करने से बचें.

Related posts

फिर तेजी से बढ़ने लगे कोरोना मामले, 24 घंटे में इतने लोग हुए संक्रमित, एक्टिव केस 8600 के पार

Anjali Tiwari

Disease-X: इस बीमारी ने आने से पहले ही उड़ाई पूरी दुनिया की नींद, इसके कहर को लेकर WHO भी परेशान

Anjali Tiwari

Corona Virus: चीन की जीरो कोविड पॉलिसी पर सवाल उठाने वालों को राष्ट्रपति जिनपिंग की कड़ी चेतावनी

Anjali Tiwari

Leave a Comment