ब्रेकिंग न्यूज़

अडाणी ने उद्धव ठाकरे से की मुलाकात

उद्योगपति गौतम अडाणी ने बुधवार को यहां महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की

उद्योगपति गौतम अडाणी ने बुधवार को यहां महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुलाकात की. एक अधिकारी ने कहा, ‘‘बैठक आज हुई.”अधिकारी ने हालांकि यह नहीं बताया कि अडाणी समूह के चेयरमैन और शिवसेना प्रमुख के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई. गौरतलब है कि शिवसेना के वरिष्ठ नेता एकनाथ शिंदे द्वारा उनके खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व करने और जून में पार्टी के 39 विधायकों को तोड़ लेने के बाद ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद छोड़ दिया था. शिंदे ने 30 जून को मुख्यमंत्री का पद संभाला था. शिवसेना के दोनों प्रतिद्वंद्वी खेमे पार्टी पर अधिकार को लेकर कानूनी लड़ाई में उलझे हैं.

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बने हैं,

गौरतलब है कि अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बने हैं, इस मुकाम पर पहुंचने वाले वे एशिया के पहले शख्‍स हैं.  फोर्ब्‍स की रियल टाइम बिलियनेयर लिस्‍ट के मुताबिक, टेस्‍ला के सीईओ एलन मस्‍क (273.5 अरब डॉलर) इस सूची में पहले नंबर पर हैं. 155.3 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ गौतम अडानी इस सूची में दूसरे स्‍थान पर हैं. फ्रांसीसी कारोबारी  बर्नार्ड आरनॉल्ट सूची में तीसरे जबकि अमेजन के फाउंडर जेफ बेजोस चौथे नंबर पर हैं.

गौतम  को केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ कमांडो की ‘जेड’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी है

गौतम  को केंद्र सरकार ने सीआरपीएफ कमांडो की ‘जेड’ श्रेणी की वीआईपी सुरक्षा दी है. आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि देशभर में यह सिक्योरिटी कवर “भुगतान के आधार” पर होगा. इसका व्यय करीब 15-20 लाख रुपये प्रति माह हो सकता है.सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों की ओर से तैयार की गई जोखिम के अनुमान वाली रिपोर्ट के आधार पर 60 वर्षीय गौतम अडानी को सुरक्षा मुहैया कराई गई है.

Related posts

Poland Missile Attack: पोलैंड मिसाइल अटैक के लिए रूस को कोस रहे थे जेलेंस्की, US ने की बोलती बंद

Anjali Tiwari

शख्स ने चूहे से डरकर होटल मैनेजर को लगाया फोन; बोला- ‘यहां जेरी है, टॉम को लाओ’

Anjali Tiwari

ऑस्ट्रेलिया 140 पदकों के साथ TOP पर, भारत 26 पदक के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद

Swati Prakash

Leave a Comment