ब्रेकिंग न्यूज़

Aashram 3 Twitter Review: मजबूत कहानी और जबरदस्त इंटीमेट सीन्स के साथ रिलीज हुई ‘आश्रम 3’, देखने से पहले जानें फैंस कर रहे कैसे-कैसे कमेंट्स

Aashram 3 वेब सीरीज रिलीज होते ही सोशल मीडिया कमेंट्स से भर गया है. फैंस इस वेब सीरीज को लेकर अपनी प्रतिक्रिया लगातार दे रहे हैं. देखने से पहले आप भी पढ़ ले इस वेब सीरीज का ट्विटर रिव्यू.

Aashram 3 Twitter Review: ‘आश्रम 3′ वेब सीरीज रिलीज के साथ ही चारों तरफ छा गई है. हर कोई बाबा निराला के अनेकों रूप और ईशा गुप्ता की एंट्री को लेकर बात कर रहे हैं. ऐसे में अगर आपने अभी तक ये वेब सीरीज नहीं देखी है और देखने का सोच रहे हैं तो उससे पहले फैंस का ट्विटर रिव्यू जरूर जान लें. इस रिव्यू से आपको अंदाजा होगा कि ‘आश्रम 3’ फैंस की कसौटी पर कितनी खरी उतरी.

फैंस का रिएक्शन

एक यूजर ने इस वेब सीरीज के बारे में ट्विटर पर कमेंट किया- ‘आश्रम 3’ को देखकर मजा आ गया. बॉबी देओल की गजब की परफॉर्मेंस. आपका ये छुपा टैलेंट बेहतरीन है. एक बार फिर से प्रकाश झा को सैल्यूट.

वहीं दूसरे यूजर ने इस वेब सीरीज को देखकर मिक्स रिव्यू दिया. इस यूजर ने ट्विटर पर लिखा- ‘मैं ‘आश्रम 3’ देखने के लिए काफी एक्साइटेड था लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि इसकी कहानी काफी धीमी चल रही है और काफी लंबी भी है. मुझे लगा कि इसकी कहानी यही खत्म हो जाएगी. लेकिन ‘आश्रम 4′ को लेकर अब एक्साइटेड नहीं हूं.’

एक वेब सीरीज में कई सितारे

इस वेब सीरीज में बॉबी देओल के अलावा ईशा गुप्ता, त्रिधा चौधरी, अदिति पोहनकर और अनुरीता झा मुख्य किरदार में हैं. इस वेब सीरीज का निर्देशन प्रकाश झा ने किया है. हाल ही में ‘आश्रम’ वेब सीरीज के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में ईशा गुप्ता ने कहा था- ‘इस वेब सीरीज में सबका रोल बहुत अच्छा है. फिर चाहे अदिति का हो या फिर त्रिधा चौधरी का. बाबा निराला तो सबका फेवरेट किरदार होगा.लेकिन मेरे लिए मेरा फेवरेट भोपा का रोल है. जब में भोपा का रोल निभाने वाले चंदन से मिली तो मैंने उनसे कहा कि मैं तुम्हारी बहुत बड़ी फैन हूं. क्योंकि जब भी स्क्रीन पर भोपा आते हैं तो ये मुझे एक्साइट करता है कि अरे, भोपा जी आ गए. सबके किरदार बहुत अच्छे हैं. इसलिए जब सर ने मुझे इसमें ऐड किया तो मुझे प्रशेर ज्यादा फील हो रहा था क्योंकि जिस रीजन से मुझे इसमें लाया गया है…सोनिया का नया किरदार…उसे बस मैं जस्टिफाई कर पाऊं.’

 

Related posts

अमिताभ बच्चन का मजाक उड़ाने पर भड़के अभिषेक बच्चन! बीच में छोड़ा शो, कहा-‘दायरे में रहो’

Swati Prakash

Goodbye 2022: Samantha Ruth Prabhu से लेकर Deepika Padukone तक, साल 2022 में इन सेलेब्स ने अपनी बीमारी से फैंस को चौंकाया

Anjali Tiwari

Bholaa New Posters: अजय देवगन की भोला से सामने आए इन एक्टर्स के लुक, खतरनाक अंदाज देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे

Anjali Tiwari

Leave a Comment