ब्रेकिंग न्यूज़

हीरो से जड़े लग्जरी घड़ी के अंदर बैठा है एक ‘डॉन’! कीमत सुन लोगों के कान हो गए खड़े

न्यू यॉर्क स्थित लग्जरी टाइमपीस और ज्वेलरी ब्रांड जैकब एंड कंपनी (Jacob & Co.) ने एक ऐसी घड़ी लॉन्च की, जिसे देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए. लग्जरी लिमिटेड एडिशन ‘गॉडफादर’ म्यूजिक बॉक्स वॉच की कीमत $330,000 (ढाई करोड़ रुपये से ज्यादा) रखी गई है. गॉडफादर को ट्रिव्यूट देने वाले इस लग्जरी घड़ी के लिए कंपनी ने पैरामाउंट पिक्चर्स के साथ एग्रीमेंट किया है. हालांकि इसका लाइसेंस अप्रूव कराने में एक साल लग गया, जिसके बाद ही कंपनी इसे लॉन्च कर पाई.

द गॉडफादर वॉच ने दुनियाभर में मचाया तहलका

 

जैकब अरबो (Jacob Arabo) ओवर-द-टॉप टाइमपीस बनाने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन अपने ओपेरा कलेक्शन (Opera Collection) में अरबो को कुछ मिसिंग लग रहा था. तब उन्होंने इस वॉच में स्विस मैकेनिकल क्राफ्ट का यूज किया, जिसमें म्यूजिक को भी जोड़ा. उन्होंने कहा कि मैं इस घड़ी में कुछ आइकॉनिक करना चाहता था, और तब मेरे दिमाग में ‘द गॉडफादर’ आया. बताते चले कि न्यूयॉर्क स्थित लग्जरी वॉच और ज्वेलरी ब्रांड जैकब एंड कंपनी काफी पॉपुलर है.

कंपनी मालिक ने कही ऐसी बात

 

मशहूर इटैलियन कम्पोजर नीनो रोटा ने द गॉडफादर का थीम सॉन्ग क्रिएट किया था, जिसके लिए उन्हें गोल्डन ग्लोब-विजेता स्कोर से सम्मानित किया गया था. अरबो को फ्रांसिस फोर्ड कोपोला की 1972 की ऑस्कर विजेता फिल्म और उसके संगीत को ट्रिब्यूट देने का आइडिया पसंद आया. इस तरह ओपेरा गॉडफादर वॉच (Opera Godfather Watch) का जन्म हुआ. इस घड़ी को तैयार करना आसान नहीं था, क्योंकि पैरामाउंट पिक्चर्स से परमिशन और लाइसेंस की जरूरत थी.

Related posts

मुकेश अंबानी के 5जी पर

Anjali Tiwari

लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर किया कथित गैंगरेप

Anjali Tiwari

कुत्ते की वजह से शादी के 25 साल बाद तलाक ले रहे Sylvester Stallone

Swati Prakash

Leave a Comment