भारत समेत दुनियाभर में आज (21 जून) को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी कर्नाटक के मैसूर स्थित मैसूर पैलेस ग्राउंड में योग किया. इसके अलावा अग्निपथ योजना के विरोध में हो रहे प्रदर्शन के बीच इस बीच पीए मोदी तीनों सेना प्रमुख से अलग-अलग मुलाकात करेंगे
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में 9923 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं, जबकि इस दौरान 17 लोगों की मौत हुई. देश में पिछले 24 घंटे में 7293 लोग कोविड-19 से ठीक हुए, जिसके बाद एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 79313 पहुंच गई है.