ब्रेकिंग न्यूज़

Indian Premier League: ये हैं IPL 2023 के 5 सबसे खूंखार खिलाड़ी, आग उगलकर तोड़ रहे विरोधियों की कमर

IPL 2023 Top 5 Cricketers: IPL 2023 सीजन अब अपने अंतिम पड़ाव पर है. इस दौरान कुछ रोमांचकारी पल और कुछ एकतरफा मैच देखने को मिले हैं. IPL 2023 में जहां बहुत सारे बल्लेबाजों ने अपने स्ट्रोकप्ले से चमक बिखेरी है, वहीं कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपनी विविधताओं और गति से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. आइए एक नजर डालते हैं IPL 2023 के टॉप 5 बल्लेबाजों और गेंदबाजों की लिस्ट पर:

1. फाफ डु प्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान ने अपने टी20 बल्लेबाजी कौशल में नया अध्याय जोड़ा है. डु प्लेसिस आईपीएल 2023 सीजन में 14 मैचों में 56.15 के औसत और 153.68 के स्ट्राइक-रेट से 730 रन बनाकर शीर्ष स्कोरिंग बल्लेबाज हैं. उन्होंने 8 अर्धशतक लगाए हैं. तेज गेंदबाजों के खिलाफ स्कोर करने के अलावा, डु प्लेसिस ने स्पिनरों के खिलाफ अपने बेहतर हिटिंग कौशल का भी प्रदर्शन किया है, जिससे पता चलता है कि 38 साल की उम्र में भी वह किसी से कम नहीं हैं. भले ही उनके सलामी जोड़ीदार विराट कोहली धीमा खेलें, डु प्लेसिस आक्रामक होकर खेल को बैंगलोर के लिए आगे ले जा सकते हैं.

जब शुभमन गिल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपना पहला आईपीएल शतक लगाया, तो विराट कोहली ने उन्हें एक इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बधाई दी और उन्हें भारतीय बल्लेबाजों की अगली पीढ़ी का नेतृत्व करने वाला बताया. इस साल गिल की बैटिंग देखकर कोहली ने कई लोगों की भावनाओं को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में इजहार किया. पिछले पांच महीनों में, गिल ने 7 शतक लगाए हैं- अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पांच, न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक और आईपीएल 2 शतक अलग से. उन्होंने आईपीएल में 14 पारियों में 56.67 की औसत और 152.46 की स्ट्राइक रेट से 680 रन बनाए हैं. अपने स्ट्रोक-प्ले में गिल प्रभावशाली रहे हैं, जिससे उनकी बल्लेबाजी काफी आसान दिखती है.

Related posts

IND vs BAN 3rd ODI Live: टीम इंडिया की बल्लेबाजी शुरू, धवन के साथ ईशान क्रीज पर

Anjali Tiwari

IPL 2023 से अचानक बाहर हुआ ये भारतीय खिलाड़ी, रिप्लेसमेंट का भी किया गया ऐलान

Anjali Tiwari

PBKS vs CSK: जडेजा ने गेंदबाजों पर फोड़ा हार का ठीकरा, बोले- आखिरी ओवरों में रन लुटाना पड़ा भारी

Anjali Tiwari

Leave a Comment