ब्रेकिंग न्यूज़

भारत में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार! पीएम मोदी ने 4.30 बजे बुलाई हाई लेवल बैठक

देश में कोरोना संक्रमण के मामले अब तेजी के साथ बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामले बढ़ते ही केंद्र सरकार भी एक्टिव हो गई है। केंद्र सरकार पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। पीएम मोदी भी स्थिति का जायजा ले रहे हैं। इसी बीच, कोरोना को लेकर आज हाई लेवल बैठक बुलाई गई है।पीएम मोदी ने आज दोपहर साढ़े चार बजे हाई लेवल बैठक बुलाई है। बैठक में कोविड से संबंधित स्थिति और इससे निपटने की तैयारियों की समीक्षा की जाएगी।

सात हजार के पार हुए एक्टिव केस

गौरतलब है कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,134 नए मामले सामने आए हैं। कोरोना के एक्टिव केस बढ़कर अब 7,026 हो गए हैं। इस अवधि में पांच लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। दिल्ली, छत्तीसगढ़, गुजरात, महाराष्ट्र और केरल में एक-एक शख्स की मौत हुई है।

अब तक कितने लोगों को लगी कोरोना वैक्सीन?

देश में कोरोना के खिलाफ टीकाकरण अभियान भी जारी है। भारत में अब तक कोरोना वैक्सीन की 220.64 करोड़ से ज्यादा खुराक लगाई जा चुकी है। 102.73 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली डोज लग चुकी है। इसके अलावा 95.19 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी जा चुकी है। साथ ही 22.71 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रीकाशन डोज भी दी जा चुकी है।

Related posts

भाजपा में ‘144’ लागू, 2019 में हारी सीटों को जीतने की तैयारी, जेपी नड्डा-अमित शाह का बड़ा मंथन

Anjali Tiwari

दिल्ली के पॉश इलाके में स्पा सेंटर के नाम पर चल रहा था सेक्स रैकेट, ₹5000 में मिलती थी थाईलैंड की लड़कियां

Anjali Tiwari

सरकार ने दी मंजूरी इस महीने आएगा बकाया DA एरियर

Swati Prakash

Leave a Comment