हत्या की यह वारदात 16 अप्रैल की है जिसकी सूचना पुलिस को 18 अप्रैल को मिली थी। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है जिसमें मृतका का पति, पहली पत्नी और दोस्त शामिल हैं।
देश की राजधानी दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र से हत्या की एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसने जांच कर रही पुलिस टीम को भी सकते में डाल दिया। यहां एक पति ने अपनी दूसरी पत्नी की गलत हरकतों से परेशान होकर उसकी हत्या कर दी और फिर उसकी लाश जंगल में फेंक दी। अब महिला की लाश मिलने के बाद मामले का खुलासा हुआ है।
इस घटना में जो चौंकाने वाली बात है वो ये कि पति ने अपनी पत्नी की हत्या से पहले अपने दोस्त को उकसाकर उसका दुष्कर्म भी कराया, फिर खुद गला दबाकर बीवी को मौत के घाट उतार दिया। इस पूरी घटना में आरोपी की पहली पत्नी भी शामिल है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है।