ब्रेकिंग न्यूज़

लॉक अप’ में पूनम पांडे हुई निरवस्त्र, खुलेआम सबके सामने लगीं नहाने

लॉक अप’ (Lock Upp) में इन दिनों पूनम पांडे (Poonam Pandey) खूब सुर्खियां बटोर रही हैं. हाल ही में उनके नहाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के रिएलिटी शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) में आए दिन कुछ ना कुछ बवाल होता ही रहता है. इन दिनों पूनम पांडे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो घर में सबके सामने नहाती हुई नजर आ रही हैं. पूनम पांडे (Poonam Pandey) का ये बेबाक अंदाज लोगों को काफी हैरान भी कर रहा है.

पूनम का चौंकाने वाला काम

कंगना रनौत (Kangana Ranaut) का मशहूर शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) अब धीरे-धीरे फिनाले की तरफ बढ़ रहा है. कंगना रनौत के जरिए होस्ट किया जाने वाला यह शो अपनी किसी ना किसी हरकत को लेकर सुर्खियों में बना रहता है. हर एपिसोड में कुछ ऐसा घट जाता है जो सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लगता है. हाल के एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही हुआ. दरअरसल एक बार कैमरे के सामने फैंस के लिए कपड़े उतार देने वाली पूनम पांडे को इस बार खुले में नहाने लगीं.

खुले में नहाए शिवम

शिवम शर्मा (Shivam Sharma) खुले में सबके सामने नहाने की प्लानिंग करते हैं. जिसके बाद वो एक बाल्टी में पानी लेकर यार्ड में नहाने लगते हैं. इस दौरान उन्होंने ट्राउजर पहनी होती है. इस दौरान सायशा शिंदे (Saisha Shinde) और पायल, शिवम के मजे लेने लगती हैं और कहती हैं कि ट्राउजर पहनकर कौन नहाता है. इतना सुनने के बाद शिवम ट्राउजर भी उतार देते हैं.

सबके सामने नहाईं पूनम पांडे 

इतने में एंट्री होती है पूनम पांडे (Poonam Pandey) की. जिन्होंने पिछले दिनों कैमरे के सामने कपड़े उतार दिए थे. पूनम की एंट्री होने के बाद कुछ यूं होता है कि वो खुद भी शिवम के साथ नहाने का फैसला करती हैं और कहती हैं को वो ये सब फैंस के लिए रही हैं. पूनम पांडे का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Related posts

Salim Khan Birthday: बड़े भाई का पैसों वाला ताना और कामयाबी की जिद! इमोशन-ड्रामा से भरी है सलीम खान की कहानी

Anjali Tiwari

Life Is Good Review: जिंदगी में परिवार की मायने समझाती है जैकी श्रॉफ की ‘लाइफ इज गुड’

Anjali Tiwari

दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है ‘गोविंदा नाम मेरा’, फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट आई सामने

Anjali Tiwari

Leave a Comment