ब्रेकिंग न्यूज़

यशवंत हो सकते हैं राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, ममता का आभार जताते हुए टीएमसी से इस्तीफे की पेशकश

दिल्ली। देश के नए राष्ट्रपति का चुनाव 18 जुलाई को होना है, 21 तारीख को देश को नए महामहिम मिल जाएंगे। चुनाव से पहले राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों पर सभी की नजर टिकी है। पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने तृणमूल कांग्रेस (TMC) से इस्तीफा देने की इच्छा जताई है।

कयास लगाए जा रहे हैं कि विपक्ष की ओर से यशवंत सिन्हा राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार हो सकते हैं। कुछ 19 दलों ने उनके नाम पर सहमति भी जताई है। ट्विटर के जरिए यशवंत सिन्हा ने पोस्ट किया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ‘ममता जी ने TMC में मुझे जो सम्मान और प्रतिष्ठा दिलाई, उसके लिए मैं उनका आभारी हूं।

अब समय है कि एक बड़े विपक्ष के संगठन के लिए मैं पार्टी से अलग हो जाऊं। मुझे उम्मीद है कि वह मेरे इस कदम को स्वीकार करेंगी।’ गौरतलब है कि यशवंत आज दिल्ली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए विपक्ष की बैठक में भाग लेने वाले हैं।

आज होने वाली विपक्ष की बैठक में राष्ट्रपति चुनाव के लिए उम्मीदवार के रूप में यशवंत सिन्हा के नाम का प्रस्ताव करेगी। जानकारी के मुताबिक टीएमसी के बड़े नेताओं में इस बात पर सहमति बन गई है। शरद पवार, फारुख अब्दुल्ला और गोपाल कृष्ण गांधी पहले विपक्ष के उम्मीदवार होने से इन्कार कर चुके हैं। अभी सोमवार को ही महात्मा गांधी के पोते गोपाल कृष्ण ने विपक्ष के नेताओं को राष्ट्रपति पद के लिए उनका नाम सुझाने पर धन्यवाद देते हुए चुनाव न लड़ने की मंशा जताई थी।

Related posts

सोनिया-स्मृति ईरानी में नोकझोंक: मैम, मैंने आपका नाम लिया था…सोनिया ने कहा-” Don’t talk to me”

Anjali Tiwari

राजद्रोह के आरोपों में 14 लोगों को गिरफ्तार किया

Anjali Tiwari

जम्मू में पकड़ा गया लश्कर का आतंकी था बीजेपी आईटी सेल का चीफ; बीजेपी-कांग्रेस के बीच जुबानी जंग

Anjali Tiwari

Leave a Comment