ब्रेकिंग न्यूज़

महिला हुई गिरफ्तार तो खुले चौंकाने वाले राज,चार पति और एक बॉयफ्रेंड

महिला अपने चारों पतियों से खूब पैसे भी वसूलती थी. कई लड़कों से शादी करने और उनसे जबरन वसूली करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया गया है.

नागपुर: नागपुर जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक महिला ने चार लोगों से शादी कर रखी थी और उसका एक बॉयफ्रेंड भी था. महिला अपने चारों पतियों से खूब पैसे भी वसूलती थी. कई लड़कों से शादी करने और उनसे जबरन वसूली करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया है कि महिला और उसके बॉयफ्रेंड ने मिलकर पूरी साजिश को अंजाम दिया है.

क्या है पूरा मामला
अपराध शाखा के अधिकारी ने बताया कि आरोपियों की पहचान वर्धा निवासी भाविका मनवानी उर्फ मेघाली दिलीप तिजारे (35) और उसके प्रेमी मयूर राजू मोटघरे (27) के रूप में हुई है. अधिकारी ने बताया, ”महिला की 2003, 2013, 2016 और 2021 में शादियां हुई थीं.

महिला का काम करने का तरीका उसके पतियों के खिलाफ फर्जी शिकायतें दर्ज करवाना और फिर उनसे पैसे वसूलना था. महिला को जरीपटका के एक महेंद्र वनवानी की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है, जिससे उसने पिछले साल 16 सितंबर को शादी की थी.’’ पुलिस अधिकारी ने बताया कि महिला ने वानवानी के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज करवाया था और कथित तौर पर उससे चार लाख रुपये वसूलने की कोशिश की थी.

Related posts

जब सुनील ग्रोवर ने काट दी थी अजय देवगन की आधी मूंछ, जमकर की थी सिंघम ने कॉमेडियन की धुलाई

Swati Prakash

नया दूरसंचार विधेयक छह से दस महीने के भीतर लाया जा सकता है

Anjali Tiwari

बीजेपी नेता रविशंकर प्रसाद का ममता बनर्जी पर निशाना

Anjali Tiwari

Leave a Comment