कोरोना टीकाकरण के लिए 21 व 22 को विद्यालयों में जाएगी टीम
बस्ती। सभी एबीएसए, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी से समन्वय स्थापित करके अधिक से अधिक बच्चों का टीकाकरण कराएं। 21 व 22 अप्रैल को टीकाकरण टीम विद्यालयों में जाएगी। इस तिथि को सभी बच्चे अवश्य उपस्थित हों ताकि उनका टीकाकरण कराया जा सके।
यह निर्देश सीडीओ डॉ. राजेश प्रजापति ने दिए हैं। वे मंगलवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले भर के स्कूल-कॉलेजों के प्रधानाचार्यों की बैठक मे बोल रहे थे। समीक्षा में उन्होंने पाया कि विद्यालयों में काफी बच्चे टीकाकरण से वंचित हैं और टीम के जाने पर वे वहां उपलब्ध नहीं मिलते हैं। इसके लिए उन्होंने प्रधानाचार्यों से अपील की कि अधिक से अधिक बच्चों को विद्यालयों में उपस्थित कराएं। ऐसे मौके पर उनके अभिभावक भी उपस्थित रहें। कहा कि प्रदेश में नए वैरिएंट के मरीजों का मिलना शुरू हो गया है। टीकाकरण से ही सभी बच्चों को सुरक्षित रख सकते हैं। कहा कि 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को सेकेंड डोज का टीका भी ड्यू हो गया है। प्रथम डोज का टीकाकरण कराने वाले बच्चों का दूसरी डोज लगवाना सुनिश्चित करें।
सुप्रीम कोर्ट में CJI का आखिरी दिन:ओपन कोर्ट में रोने लगे सीनियर एडवोकेट दुष्यंत दवे, CJI रमना से कहा- आप जनता के जज हैं