ब्रेकिंग न्यूज़

बच्चों को स्वच्छ पर्यावरण देना हमारा कर्तव्य है।

दक्षिण पूर्वी जिला विधिक।सेवाएं प्राधिकरण   एवं डीएवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी एवं इकोपोलिस जिंदल ग्रुप के सहयोग से  ‘पर्यावरण सप्ताह ’ के उपलक्ष में गफ्फार मंजिल चिल्ड्रन पार्क  में पर्यावरण संबंधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया I इसके अंतर्गत पर्यावरण जागरूकता रैली वृक्षारोपण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया इस कार्यशाला में ईशा सिंह न्यायाधीश एवं सचिव दक्षिण पूर्वी जिला ने कहा कि बच्चों को स्वच्छ पर्यावरण देना हमारा कर्तव्य ही नहीं हमारी जिम्मेदारी भी है इस अवसर पर युवाओं को “पर्यावरण का महत्व एवं उसको बचाने के उपाय एवं नियम” विषय पर जानकारी प्रदान की गई I

इस अवसर पर जागरूकता के अंतर्गत  संस्था की अध्यक्ष राधा भारद्वाज ने बताया कि इकोपोलिस जिंदल ग्रुप द्वारा प्लास्टिक पैन के बदले पेपर पेन देकर बच्चों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया इस अवसर पर लगभग 200 लोगों ने अपने प्लास्टिक पेन देकर पेपर पेन का वितरण न्यायधीश द्वारा किया गया तथा पर्यावरण एवं जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई तथा सभी ने भविष्य में प्लास्टिक के त्याग एवं जल संरक्षण की शपथ ली I कार्यक्रम  का शुभारंभ “पौधारोपण अभियान” ईशा सिंह एवं संस्था के अध्यक्ष राधा भारद्वाज द्वारा संयुक्त रूप से वृक्षारोपण कर की  शुरुआत की गई जिसके अंतर्गंत पार्क, समुदाय भवन, विद्यालय, श्मशान घाट, आदि जगहों पर एनजीओ एवं स्कूली बच्चों के सहयोग से लगभग  1000 पौधे लगाये जाएंगे जिसमें नीम, पीपल, बड़ आदि यह कार्यक्रम 5 जून तक नियमित रूप से चलेगा I
इस अवसर पर  बबीता, सुरभि, आमिर,एवं अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे I
श्री संदीप दत्त ने कहा कि पर्यावरण को बचाना और संतुलित बनाये रखना सभी नागरिको का दायित्व है I पर्यावरण से जुड़े कानूनी प्रावधानों की जागरूकता हर नागरिक तक पहुँचाना भी आवश्यक है

Related posts

अटल पुल का PM मोदी करेंगे उद्घाटन

Anjali Tiwari

दिल्ली-एनसीआर में बदला मौसम,

Anjali Tiwari

1 जुलाई को आ रही है नई Toyota Hyryder!

Swati Prakash

Leave a Comment