ब्रेकिंग न्यूज़

पिता ने जैसे ही गुनगुनाया गाना तो 6 महीने के बच्चे ने पीछे से ऐसे दिया म्यूजिक! सुनकर दंग रह जाएंगे आप

Funny Video: बचपन से ही पिता अपने बच्चों को अपने तरीके से ढालते हैं और मजबूत बनाना चाहते हैं. कई बार पिता-पुत्र (Father Son Video) को एक साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है.

Kids Funny Video: ज्यादातर बच्चे अपने पिता से काफी प्रेरित होते हैं और उन्हें ही अपना हीरो मानते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि बचपन से ही पिता अपने बच्चों को अपने तरीके से ढालते हैं और मजबूत बनाना चाहते हैं. कई बार पिता-पुत्र को एक साथ मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. पिता हमेशा अपनी छवि अपने बेटे के भीतर देखना पसंद करता है. पिता उम्मीद करता है कि वो सब जो खुद अपनी लाइफ में अचीव ना किया हो; वो उसका बेटा पूरा करे. इंटरनेट पर कई ऐसे वीडियो उदाहरण के तौर पर मिल जाएंगे. उन्हीं में से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक पिता अपने बेटे को गाने की धुन निकलना सिखाता है.

पापा ने बेटे को सिखाया गाने की धुन निकालना

आपने बचपन में एक कविता जरूर सुनी होगी, ‘ओल्ड मैकडॉनल्ड हैड अ फार्म- ई आई ई आई ओ…’ (Old McDonald had a Farm – E I E I O). पूरी दुनिया में यह कविता बेहद मशहूर है. इतना ही नहीं, यूट्यूब पर भी इस गाने को सुना जा सकता है. इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में एक पिता अपने बच्चे के सामने यही गाना गा रहा होता है, लेकिन आखिर के EIEIO नहीं बोलता और उसे उसका बेटा बोलकर पूरा करता है.

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

बच्चे और पापा के बीच गाने की ये जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है. पापा जब भी गाने के आखिर में रुके जाते हैं तो उसे पूरा करने के लिए छोटा बच्चा आखिर में EIEIO बोल देता है. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को पौने तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोग इसे खूब सराह रहे हैं.

सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर हो रहा वायरल

बच्चे और पापा के बीच गाने की ये जुगलबंदी लोगों को खूब पसंद आ रही है. पापा जब भी गाने के आखिर में रुके जाते हैं तो उसे पूरा करने के लिए छोटा बच्चा आखिर में EIEIO बोल देता है. इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस वीडियो को पौने तीन लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में भी लोग इसे खूब सराह रहे हैं.

 

Related posts

Mann ki Baat कहा- भारत के यूनिकॉर्न 100 के करीब पहुंचे, मोदी के ‘मन की बात

Anjali Tiwari

Cute Video: छोटी बच्ची ने स्कूल में पंजाबी गाने पर किया इतना प्यारा डांस, क्यूटनेस सी सारे हदें कर दी पार

Anjali Tiwari

भीषम गर्मी के बीच अयोध्या में रामलला के लिए AC

varsha sharma

Leave a Comment