ब्रेकिंग न्यूज़

पाकिस्तान: कराची यूनिवर्सिटी के बाहर बड़ा बम धमाका, चीनी नागरिकों समेत कई के मारे जाने की आशंका

 पाकिस्तान के कराची में एक बड़ा बम धमाका हुआ है। इस धमाके में कई लोगों के मारे जाने की आशंका है। मिली जानकारी के मुताबिक, ये धमाका कराची यूनिवर्सिटी के पास हुआ है और निशाने पर चीनी नागरिक थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस धमाके में 4 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 2 विदेशी नागरिक हैं। इसके अलावा कई लोगों के घायल होने की भी खबर है। कहा जा रहा है कि ये धमाका एक वैन में हुआ है।

शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कराची यूनिवर्सिटी में कन्फ्यूशियस इंस्टीट्यूट के पास एक वैन में धमाका हुआ। जिसमें कई लोग घायल हुए और कई की मौत हुई। मरने वालों में विदेशी नागरिक भी हैं, जोकि यूनिवर्सिटी से पढ़ाकर लौट रहे थे। मृत लोगों में चीनी डिपार्टमेंट में पढ़ाने वाले लोग भी शामिल हैं।

इस धमाके के वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि वैन पूरी तरह आग से घिरी है और उसके परखच्चे उड़ चुके हैं। पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उसने इलाके की घेराबंदी कर दी है।

इस धमाके के मामले में उर्दू भाषा के जंग अखबार ने बताया है कि धमाका रिमोट से नियंत्रित डिवाइस से किया गया है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि वैन में सात से आठ लोग सवार थे; हालांकि, अभी तक हताहतों की सही संख्या नहीं बताई गई है।

Related posts

दो कारों पर पलटा ट्रक, एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत

Anjali Tiwari

Centre Vs Delhi: दिल्ली के अधिकारियों पर किसका नियंत्रण? SC की संविधान पीठ करेगी सुनवाई

Anjali Tiwari

बस ने सड़क किनारे मारी टक्कर, सात लोगों की मौत

Anjali Tiwari

Leave a Comment