ब्रेकिंग न्यूज़

पहले टी20 मैच के लिए Wasim Jaffer ने चुनी प्लेइंग इलेवन, Umran Malik को नहीं दिया मौका

IND vs SA, 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून को पहला टी20 मैच खेला जाना है, जिसके लिए वसीम जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन बनाई है.

India vs South Africa, 1st T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 जून को पहला टी20 मैच खेला जाना है. यह मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित होगा. इस मुकाबले से पहले पूर्व सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है, जिसमें 3 तेज गेंदबाजों को स्थान दिया गया है. वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन में उमरान मलिक (Umran Malik) और अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) को डेब्यू का मौका नहीं दिया गया है.

बता दें कि केएल राहुल के चोटिल होने पर रिषभ पंत को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है. जाफर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन और रुतुराज गायकवाड़ को बतौर सलामी बल्लेबाज रखा है, जबकि श्रेयस अय्यर को तीसरे नंबर पर रखा हैवसीम जाफर ने हार्दिक पंड्या को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए रखा है, जबकि कप्तान रिषभ पंत को पांचवें पायदान पर जगह दी है. इस टीम में दिनेश कार्तिक को भी स्थान दिया गया है, जिन्होंने आईपीएल-2022 में मैच फिनिशिर की भूमिका निभाई थीइस टीम में तीन तेज गेंदबाज और 2 स्पिनर हैं. अक्षर पटेल, भुवेश्वर कुमार और आवेश खान के जिम्मे तेज गेंदबाजी का भार है, जबकि युजवेंद्र चहल और अक्षर पटेल बतौर स्पिनर प्लेइंग इलेवन में रखे गए हैं.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 के लिए वसीम जाफर की प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, युजवेंद्र चहल

साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत की टीम: रिषभ पंत (कप्तान), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

Related posts

Glenn Maxwell: बिस्तर पर पड़े ग्लेन मैक्सवेल ने बताया- कैसे हुए थे बर्थडे पार्टी में हादसे का शिकार

Anjali Tiwari

जसप्रीत बुमराह के बाद दीपक चाहर भी हुए चोटील, वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की चिंता बढ़ी

Swati Prakash

IPL 2022, PBKS vs LSG: पंजाब किंग्स के सामने होगी लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को रोकने की सबसे बड़ी चुनौती

Anjali Tiwari

Leave a Comment