ब्रेकिंग न्यूज़

टेक्सास के स्कूल में भारतीय अमेरिकी छात्र का दबाया गला, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

भारत से दूर अमेरिका के टेक्साल में स्थित एक स्कूल का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक गोरा छात्र भारतीय अमेरिकी छात्र की पिटाई करता दिख रहा है. वह उसका गला 4 मिनट तक दबाए रखता है.

Indian American Student Bullied: अमेरिका के एक स्कूल में भारतीय अमेरिकी छात्र के साथ भेदभाव का मामला सामने आया है. इस घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसी वीडियो में एक अमेरिकी छात्र भारतीय मूल के स्टूडेंट पर हमला करता दिखता है. वह उसका गला करीब 4 मिनट तक दबाए रखता है. लेकिन भेदभाव यहीं खत्म नहीं होता. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल मैनेजमेंट की ओर से की गई कार्रवाई और सवाल खड़े करती है. दरअसल, भारतीय छात्र को 3 दिन के लिए सस्पेंड किया गया, जबकि आरोपी अमेरिकी छात्र को सिर्फ 1 दिन के लिए. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

बैठे छात्र का दबा देता है गला

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यह वीडियो टेक्सास के कोपेल मिडिल स्कूल का है. इस वायरल वीडियो में एक गोरा यानी अमेरिकी छात्र खड़ा नजर आता है. वह कुर्सी पर बैठे भारतीय मूल के छात्र को परेशान करता दिख रहा है. वह कुछ ही देर बाद उसका गला दबा देता है. वह काफी देर तक गला दबाए रखता है. दूसरे छात्रों के कहने पर आरोपी गर्दन छोड़ता है.

दूसरी बार जमीन पर गिरा देता है छात्र को

वीडियो में आप देखेंगे कि एक बार गर्दन छोड़ने के बाद फिर से आरोपी छात्र भारतीय मूल के छात्र को खड़ा होने के लिए कहता है. दोनों के बीच कुछ बातचीत होती है. इसके बाद फिर से वह आरोपी उसका गला दबा देता है और उसे खींचने लगता है. वह भारतीय छात्र को कुर्सी से खींचकर नींचे गिरा देता है. वह उसे घूंसे भी मारने की कोशिश करता है. बताया जा रहा है कि मारपीट की यह घटना 11 मई को हुई.

स्कूल मैनेजमेंट की कार्रवाई पर भी सवाल

इस घटना का वीडियो क्लास में ही मौजूद कोई छात्र बनाता है और इसे सोशल मीडिया पर डाल देता है. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल मैनेजमेंट कार्रवाई करते हुए उल्टा भारतीय मूल के छात्र को 3 दिन के लिए निलंबित कर देता है, जबकि मारपीट करने वाले छात्र को 1 दिन का निलंबन दिया गया. स्कूल मैनेजमेंट की इस कार्रवाई की लोग खूब निंदा कर रहे हैं. नॉर्थ अमेरिकन असोसिएशन ऑफ इंडियन स्टूडेंट्स ने एक ट्वीट में कहा कि, ‘एक मिडिल स्कूल के छात्र की परेशान करने वाली फुटेज, एक व्हाइट स्टूडेंट द्वारा चार मिनट से अधिक समय तक मारपीट और गला दबाया गया. यह घटना डलास के एक उपनगर, कॉपेल मिडिल स्कूल में हुई. भारतीय छात्र को तीन दिन का निलंबन मिला, जबकि हमलावर को एक दिन का. यह कार्रवाई सही नहीं है.’

 

Related posts

LPG से लेकर GST तक, आज से बदल गए ये 6 बड़े नियम, जानिए पूरी डिटेल्स

Anjali Tiwari

जीत के जश्न में डूबी टीम इंडिया, इस अनोखे अंदाज में किया सेलिब्रेशन

Swati Prakash

केजरीवाल बोले-पीएम सारी ताकत लगा दे, हमारे साथ भगवान, कपिल मिश्रा का ट्वीट दिया बयान, क्या इन्हें ही दिलाना चाहते थे पद्मश्री

Anjali Tiwari

Leave a Comment