ब्रेकिंग न्यूज़

टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, उमरान मलिक को लेकर सौरव गांगुली ने कर दी ये बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2022 के बाद भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेलनी है. सेलेक्टर्स ने इस टी20 सीरीज में पहली बार भारत के सबसे तेज गेंदबाज उमरान मलिक को मौका दिया है.

IPL 2022 में उमरान मलिक ने अपने धमाकेदार प्रदर्शन की बदौलत टीम इंडिया का दरवाजा खटखटाया है. उमरान मलिक IPL 2022 में 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंक चुके हैं और वह लगातार 150 किमी प्रतिघंटे से ज्यादा की रफ्तार बॉलिंग कर सकते हैं. उमरान मलिक को लेकर अब BCCI के चीफ सौरव गांगुली ने बड़ी भविष्यवाणी की है. सौरव गांगुली का कहना है कि अगर उमरान मलिक अपनी फिटनेस और इसी स्पीड को बरकरार रखते हैं, तो वह निश्चित तौर पर लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए खेल सकते हैं.

BCCI के चीफ सौरव गांगुली ने कहा, ‘उमरान मलिक का भविष्य अब खुद उमरान मलिक के हाथों में ही है. उमरान मलिक अगर फिट रहते हैं और इसी स्पीड से गेंदबाजी करते रहते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया में बने रहेंगे. बता दें कि जम्मू और कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने IPL 2022 में अपनी आग उगलती गेंदों से जमकर कहर मचाया है.

उमरान मलिक की टीम सनराइजर्स हैदराबाद इस बार IPL प्लेऑफ की दौड़ से भले ही बाहर हो गई है, लेकिन उनके लिए सबसे बड़ी खुशखबरी ये रही कि उन्हें पहली बार टीम इंडिया में शामिल किया गया है. उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अगले महीने से शुरू हो रही टी20 सीरीज के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया में शामिल किया गया है. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच पांच मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज 9 जून से 19 जून तक खेली जाएगी

Related posts

Rishabh Pant: भारतीय फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, सफल रही ऋषभ पंत की सर्जरी; तेजी से हो रही रिकवरी

Anjali Tiwari

Suryakumar Yadav ने 51 रन की पारी खेलकर बनाए दो रिकार्ड।

Anjali Tiwari

LSG vs MI Dream11: जानें क्या हो सकती है आज के मुकाबले की बेस्ट ड्रीम इलेवन टीम

Anjali Tiwari

Leave a Comment