Noravirus in World: नोरावायरस के शुरुआती लक्षणों की बात करें तो बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द, पेट दर्द, उल्टी, इनके प्रमुख लक्षणों में से एक माना जाता है.
Noravirus in World: बीते दो साल से कोरोना वायरस से पूरी दुनिया कहर बरपा रखा है. करोड़ों लोग इस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं. वहीं लाखों लोगों की मौत हो चुकी है. इसके बाद भी कोरोना के नए-नए वैरिएंट तबाही मचाए हुए है. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन, मंकीपॉक्स,कॉन्गो वायरस के बाद अब नोरावायरस नाम का नया संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है. एक्सपर्ट की मानें तो कोरोना के सभी वैरिएंट में से नोरावायरस सबसे खतरनाक और घातक है.नोरावास बच्चों और बुजुर्गों पर ज्यादा असर डाल रहा है.
नोरावायरस एक ऐसा संक्रमण है जो किसी व्यक्ति के संपर्क में आने या संक्रमित जगह को छूने से फैलता है, लेकिन नोरावायरस स्वस्थ लोगों पर ज्यादा असर नहीं डालता है. बच्चों, बुजुर्गो और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे लोगों के लिए यह खतरनाक साबित हो सकता है. यह नया वायरस व्यक्ति के मल और उल्टी के जरिए भी फैलता है.