MP Board 10th-12th Result 2022: पिछले 17 साल में यह दूसरा मौका है, जब अप्रैल में एमपी बोर्ड की इन दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. 2008 में बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन एस के चतुर्वेदी के कार्यकाल में 28 अप्रैल को सिर्फ 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था. तब के बाद कल दूसरा मौका होगा जब बोर्ड पहले रिजल्ट जारी करेगा.
नई दिल्ली.माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्य प्रदेश शुक्रवार दोपहर एक बजे 10वीं और 12वीं कक्षा का वार्षिक परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकेंगे. रिजल्ट चेक करने का स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया जाएगा. इस बार एमपी बोर्ड की परीक्षा 18 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. आखिरी पेपर 12 मार्च को हुआ था. 36 दिन में 35 हजार शिक्षकों ने इन 19 लाख स्टूडेंट्स की आंसर कॉपी जांची. कॉपियों के वैल्यूएशन का काम 5 मार्च से 10 अप्रैल तक किया गया था.
28 अप्रैल 2008 को घोषित हुआ था 12 वीं का रिजल्ट
पिछले 17 साल में यह दूसरा मौका है, जब अप्रैल में एमपी बोर्ड की इन दोनों कक्षाओं का रिजल्ट घोषित किया जाएगा. 2008 में बोर्ड के तत्कालीन चेयरमैन एस के चतुर्वेदी के कार्यकाल में 28 अप्रैल को सिर्फ 12वीं कक्षा का रिजल्ट घोषित किया गया था. तब के बाद कल दूसरा मौका होगा जब बोर्ड पहले रिजल्ट जारी करेगा.
इंदर परमार घोषित करेंगे रिजल्ट
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री इंदर सिंह परमार एवं विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरुण शमी 29 अप्रैल को दोपहर 1:00 बजे सिंगल क्लिक पर ऑनलाइन रिजल्ट घोषित करेंगे. परीक्षा में शामिल छात्रों को सलाह है कि वो ऑफिशियल वेबसाइट नजरे गड़ाए रखें, ताकि कोई महत्वपूर्ण सूचना न छूटने पाए.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
– सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
– इसके बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
– पर्सनल डिटेल्स इंटर कर सबमिट करें.
– रिजल्ट आपके सामने होगा.
– रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें.