ब्रेकिंग न्यूज़

एयरटेल पर चार लुभावने ऑफर

एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए 4 नए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं। ये प्लान 109 रुपए, 111 रुपए, 128 रुपए और 131 रुपए कीमत के हैं। इन प्लान्स में दो स्मार्ट रिचार्ज प्लान हैं, और दो रेट कटिंग प्लान हैं। हम आपको इन प्लान्स के बारे में बता रहे हैं।
Airtel Cheapest Recharge Plan 2022 मिली जानकारी के अनुसार एयरटेल ने 4 नए सस्ते प्लान लॉन्च किए हैं, जिनमें 109 रुपए, 111 रुपए, 128 रुपए और 131 रुपए कीमत के प्लान शामिल हैं। इन प्लान्स में दो स्मार्ट रिचार्ज प्लान हैं, और दो रेट कटिंग प्लान हैं।

109 रुपए वाला प्लान

एयरटेल के 109 रुपए वाले प्लान में 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ 200MB मोबाइल डेटा और 99 रुपए कस टॉक-टाइम मिलेगा। लोकल, STD और लैंडलाइन वॉयस कॉल की कीमत 2.5 पैसे प्रति सेकेंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।

111 रुपए वाला प्लान

एयरटेल के 111 रुपए के स्मार्ट रिचार्ज पर आपको 99 रुपए का टॉकटाइम और 200MB मोबाइल डेटा मिल रहा है। यह एक महीने की वैलिडिटी के साथ आता है, इस प्लान में लोकल-एसटीडी और लैंडलाइन कॉल की कीमत 2.5 रुपए प्रति सेकंड होगी। लोकल SMS के लिए 1 रुपए और STD के लिए 1.5 प्रति SMS चार्ज देना होगा।

128 रुपए वाला प्लान

128 रुपए का एयरटेल प्लान 30 दिनों के लिए वैध है। लोकल और STD कॉल के लिए आपसे 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड का शुल्क लिया जाएगा। इस्तेमाल किए गए मोबाइल डेटा के लिए 0.50 रुपए/MB चार्ज किया जाता है।

131 रुपए वाला प्लान

एयरटेल का 131 रुपए का पैक एक महीने के लिए वैध है। यूजर्स से लोकल और STD कॉल के लिए 2.5 रुपए प्रति सेकेंड और नेशनल वीडियो कॉल के लिए 5 रुपए प्रति सेकेंड चार्ज किया जाता है। लोकल SMS की कीमत 1 रुपए और STD की कीमत 1.5 रुपए प्रति SMS है। यूजर से 0.50 रुपए प्रति MB डेटा चार्ज किया जाता है।

Related posts

Adani Enterprises मामले का अर्थव्यवस्था पर असर नहीं, नियामक एजेंसियां कर रही हैं अपना काम: निर्मला सीतारमण

Anjali Tiwari

सिनेमाघरों में फ्लॉप हुई यह 5 फिल्में

Anjali Tiwari

Leave a Comment