ब्रेकिंग न्यूज़

अब सुनील शेट्टी के घर बजेगी शहनाई, अथिया शेट्टी जल्द करेंगी के.एल राहुल से शादी!

माना जा रहा है दोनों जल्द ही शादी के बंधंन में बंध सकते हैं।

इन दिनों छोटे पर्दे से लेकर बॉलीवुड तक में मानों वेडिंग सीजन चल रहा हो। एक के बाद एक किसी न किसी की शादी की खबर आ रही है। अब इस कड़ी में एक और नाम जुड़ने वाला है। जी हां आलिया-रणबीर की शादी के बाद अब अथिया शेट्टी और क्रिकेटर के.एल राहुल की शादी की खबर सामने आ रही है। माना जा रहा है दोनों जल्द ही शादी के बंधंन में बंध सकते हैं। एक रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें दावा किया गया है कि कपल की शादी की तैयारी शुरू हो गई है।

के.एल राहुल पिछले तीन साल से ज्यादा समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक अथिया और राहुल की शादी इस साल की ‘बिग फैट बॉलीवुड वेडिंग’ होने वाली है। अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल 2022 में विंटर में शादी करेंगे। पिंकविला की रिपोर्ट से यह बात सामने आई है।

पिंकविला की मानें तो शेट्टी के करीबी सूत्र ने बताया कि इसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। दंपति के माता-पिता आथिया और केएल राहुल को बहुत पसंद करते हैं और अगर सब कुछ ठीक रहा तो केएल राहुल और अथिया शेट्टी 2022 के समाप्त होने से पहले शादी कर लेंगे।

सुनील शेट्टी का जन्म मुल्की मैंगलोर में एक मंगलोरियन तुलु-भाषी परिवार में हुआ था और वह एक दक्षिण भारतीय है। वहीं राहुल भी मैंगलोर से ही हैं ऐसे में इस जोड़े की शादी साउथ इंडियन रीति-रिवाज के मुताबिक शादी।

 

\

 

Related posts

’50 खोखे एकदम ओके’ के नारों से बिफरा शिंदे गुट, विधानसभा के बाहर भिड़ंत; हाथापाई की नौबत

Anjali Tiwari

SBI Jobs 2023: एसबीआई में इस पोस्ट पर निकली 868 भर्तियां, 31 मार्च से पहले करना होगा अप्लाई

Anjali Tiwari

Mukesh Ambani Praises N Chandrasekaran: जब मुकेश अंबानी मंच से टाटा ग्रुप के चेयरपर्सन की करने लगे तारीफ, क्‍या है पूरा मामला

Anjali Tiwari

Leave a Comment